IPL 2025: पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले ही ऋषभ पंत को क्यों सता रहा है हार का डर, बोले- बहुत से लोग..

IPL 2025: ऋषभ पंत ने टॉस के दौरान कहा कि, हमें हर हाल में ये मैच जीतना होगा क्योंकि हमें देखने के लिए मैदान पर कई लोग आए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टॉस के दौरान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

लखनऊ की टीम पहले बैटिंग कर रही है

पंत ने कहा कि हमें काफी लोग देखने आए हैं

पंजाब किंग्स ने टॉस जीत लिया है और टीम पहले बॉलिंग कर रही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स ने अब तक एक मुकाबला खेला और इसमें टीम को जीत मिली है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक मुकाबला जीता और एक गंवाया है. इस बीच टॉस के दौरान लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन सभी चौंक गए. 

क्या बोले पंत?

पंत ने टॉस गंवाया और कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं इसलिए पहले बल्लेबाजी करके खुश हैं. बहुत सारे लोग हमारा समर्थन करने आए हैं, हम निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देने जा रहे हैं. हमारे लिए कोई बदलाव नहीं है.

इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस पिच पर ज्यादा रन बनते हैं. गेंदबाजों को यहां इसलिए फायदा होता है क्योंकि मैदान काफी बड़ा है. वहीं लाल मिट्टी वाली पिच है जिसपर बाउंस और पेस है. वहीं पूरे मैदान पर अच्छी घास है. हालांकि यहां सीम मूवमेंट नहीं है. स्पिनर्स को यहां बाउंस मिल सकती है. हालांकि ओस की दिक्कत नहीं है.

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अभी तक आईपीएल में कुल चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से तीन में लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की है और एक में पंजाब ने जीत हासिल की है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:


लखनऊ सुपर जायंट्स XI: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, अवेश खान, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई

पंजाब किंग्स इलेवन: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें: 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद KKR के स्टार बैटर ने कोच और कप्तान से लगाई गुहार, कहा- मैं तो चाहता हूं...

'आर अश्विन को बाहर मत करो, मगर उन्‍हें बॉलिंग करने से रोको', लगातार दो हार के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को भारतीय दिग्‍गज ने दी सलाह

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share