Rishabh Pant : IPL Auction के जरिए ऋषभ पंत को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शामिल करेगी या नहीं? CSK सीईओ ने दी बड़ी अपडेट

Rishabh Pant : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने दी बड़ी अपडेट.

Profile

SportsTak

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत

Highlights:

Rishabh Pant : ऋषभ पंत पर सीएसके ने बड़ी अपडेट

Rishabh Pant : सीएसके के काशी विश्वनाथन ने दिया जवाब

Rishabh Pant : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन 2025 से पहले ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी रिलीज हो चुके हैं. अब ये तीनो खिलाड़ी किसी न किसी फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान भी बन सकते हैं. इस कड़ी में मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई कि महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ऋषभ पंत को अपने खेमे में शामिल कर सकती है. जिस पर चेन्नई के सीईओ कशी विश्वनाथन ने अब बड़ी अपडेट दी है. 

काशी विश्वनाथन ने क्या कहा ?

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पूर्व सीएसके खिलाड़ी अंबाती रायुडू के साथ बातचीत में कहा, 

हमने रिटेंशन पर फैसला करने से पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी और कोच स्टीफ़न फ्लेमिंग के साथ काफी देर तक बातचीत की. हम इस बात को लेकर बहुत क्लीयर थे कि कौन से खिलाड़ियों में टीम को आगे ले जाने की क्षमता है. ये सभी सीएसके को आगे ले जाने में काफी सक्षम थे.  

 

 


काशी ने आगे कहा, 

गायकवाड़, जडेजा, धोनी, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना को रिटेन करना बहुत आसान था. लेकिन हम जानते थे कि अगर हम सबको रिटेन करते हैं तो नीलामी में फिर हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं होंगे. हम जानते थे कि जब ऑक्शन के दौरान भारत के बेस्ट खिलाड़ी आएंगे तो हम उस जगह पर स्पर्धा नहीं कर सकेंगे. हम अभी भी कोशिस करेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उनको (पंत) नीलामी में प्राप्त कर सकेंगे. 

पंजाब में शामिल हो सकते हैं ऋषभ पंत 


ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिलीज कर दिया है. दिल्ली के लिए पिछले सीजन तक कोचिंग करने वाले रिकी पोंटिंग इस समय पंजाब किंग्स के हेड कोच बन चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पोंटिंग एक बार फिर से ऋषभ पंत को अपने खेमे में शामिल कर सकते हैं. पंजाब के पास पंत को देने के लिए भरपूर पैसे हैं और उनके पर्स में 110 करोड़ की रकम शामिल है. जबकि सीएसके के पास पर्स में सिर्फ 55 करोड़ ही बचे हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs PAK : 140 पर गिरे 9 विकेट फिर भी पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया हो गई ऑलआउट, जानिए पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऐसा क्या किया ?

AUS vs PAK : शाहीन अफरीदी ने खुद को किया चोटिल तो बाबर आजम ने ऐसे बचाया उनका अंगूठा, Live मैच में टला बड़ा हादसा, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share