IPL Mega Auction 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के धुरंधर ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए कब खेलेगा अपना आखिरी मैच?

IPL Mega Auction 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के धुरंधर ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए कब खेलेगा अपना आखिरी मैच?
मोहम्मद नबी

Highlights:

IPL Mega Auction 2025 : मोहम्मद नबी ने किया संन्यास का ऐलान

IPL Mega Auction 2025 : मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कब खेलेगा आखिरी मैच

IPL Mega Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस के लिए पिछला सीजन खेलने वाले अफगानी स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने अपने रिटायमेंट को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ी जानकारी दे दी है. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने साल 2009 में वनडे डेब्यू किया था और अब उन्होंने बता दिया है कि वह अफगानिस्तान के लिए अपना आखिरी टूर्नामेंट कब खेलंगे. इसकी जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने दी है.


मोहम्मद नबी का कौन सा होगा आखिरी टूर्नामेंट 


क्रिकबज से बातचीत में नसीब खान ने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के रिटायरमेंट को लेकर कहा, 

मोहम्मद नबी अब अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. इसक जानकारी उन्होंने क्रिकेट बोर्ड को दी. उन्होंने कुछ महीने पहले ही मुझे कह दिया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपना वनडे करियर समाप्त करना चाहते हैं. हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मेरे ख्याल से वह टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और अभी तक यही उम्मीद जताई जा रही है. 

मोहम्मद नबी का कितना है बेस प्राइस ?

39 साल के हो चुके मोहमद नबी की बात करें तो वह इन दिनों यूएई में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए तीन वनडे मैचों की सीरीज में व्यस्त हैं. पहले वनडे मैच में नबी ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि गेंदबाजी में एक विकेट भी अपने नाम किया था. नबी अभी तक अफगानिस्तान के लिए तीन टेस्ट मैचों में 33 रन बनाने के साथ आठ विकेट ले चुके हैं. जबकि 165 वनडे मैचों में उनके नाम 3549 रन और 171 विकेट और 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 2165 रन दर्ज हैं. वहीं नबी आईपीएल में अभी तक 24 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 215 रन दर्ज हैं जबकि 15 विकेट भी शामिल हैं. नबी का आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस 1.5 करोड़ है. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के मैच पर भारी संकट, रद्द हो सकता है टी20 मुकाबला, जानिए क्या है बड़ी मुसीबत ?

राहुल द्रविड़ के बेटे की टीम पर पंड्या-स्मित का कहर, दोनों ओपनर्स ने ठोक डाले दोहरे शतक, दो दिन के खेल में 366 रन की हुई लीड

WI vs ENG: बिना बताए लाइव मैच से भागने वाले खिलाड़ी को कोच डैरेन सैमी की फटकार, कहा- इस तरह की हरकत...