IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के मैच पर भारी संकट, रद्द हो सकता है टी20 मुकाबला, जानिए क्या है बड़ी मुसीबत ?

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के मैच पर भारी संकट, रद्द हो सकता है टी20 मुकाबला, जानिए क्या है बड़ी मुसीबत ?
साउथ अफ्रीका में डरबन का मैदान

Highlights:

IND vs SA, Weather Updated : भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर भारी संकट

IND vs SA, Weather Updated : डरबन में खराब रहेगा मौसम

IND vs SA, Weather Updated : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आठ नवंबर को खेला जाना है.  रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर व्यस्त है. वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी अब साउथ अफ्रीकी दौरे पर पाने प्रदर्शन से जलवा दिखाना चाहेंगे. लेकिन इस मैच को लेकर एक बड़ी मुसीबत सामने आई और इसके चलते टी20 मुकाबला रद्द भी हो सकता है. 

भारत-साउथ अफ्रीका के मैच पर भारी संकट 


दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला डरबन के मैदान में खेला जाना है. जहां पर बारिश होने के 40 प्रतिशत चांस नजर आ रहे हैं. स्थानीय समयानुसार ये मैच सहगाम को पांच बजे खेला जाना है, जबकि भारत में शाम को साढ़े आठ बजे से मैच शुरू होगा. डरबन में शाम के समय तेज बारिश और तूफ़ान आने के प्रबल आसार नजर आ रहे हैं और शाम को पांच बजे से लेकर 9 बजे तक मौसम काफी खराब रहने वाला है. शाम को पांच बजे 46 प्रतिशत, छह बजे 51 प्रतिशत और शाम को सात बजे 43 प्रतिशत बारिस के आसार नजर आ रहे हैं. 

भारत का पलड़ा भारी 


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तभी तक कुल 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खले जा चुके हैं. जिसमें 15 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. जबकि 11 बार साउथ अफ्रीका भी जीत चुकी है. वहीं एक मुकाबला टाई रहा है. इस तरह आंकड़ों के लिहाज से भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मिलने वाली हार के बाद पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम अब भारत का सामान करने मैदान में उतरेगी. 

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक , आवेश खान, यश दयाल.


साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा टी20ई), ट्रिस्टन स्टब्स.

ये भी पढ़ें:

इशान किशन मामले पर डेविड वॉर्नर की पत्नी का बड़ा आरोप, पति का मुद्दा उठा IPL और BCCI पर कसा तंज, अंपायर को भी लपेटा

SA vs IND: सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं वो लीडर बनना चाहता हूं जो...