IND vs SA: सूर्यकुमार यादव के पास कोहली-रोहित दोनों को पछाड़ने का सुनहरा मौका, 4 मैच में किया कमाल तो रच देंगे इतिहास

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव के पास कोहली-रोहित दोनों को पछाड़ने का सुनहरा मौका, 4 मैच में किया कमाल तो रच देंगे इतिहास
Suryakumar Yadav, Rohit Sharma (AP Photo/Ricardo Mazalan)

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका 8 नवंबर से 4 टी20 की सीरीज खेलेंगे.

सूर्यकुमार यादव के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन वाला भारतीय बनने का मौका है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर चार टी20 मैचों के लिए गई है. यह सीरीज 8 नवंबर से शुरू होगी. इस सीरीज में सूर्या के पास एक बड़ा कमाल करने का मौका है. वे अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीयों में तीसरे स्थान पर हैं. उनके पास पहले नंबर पर जाने का मौका रहेगा और अगर ऐसा हुआ तो वे विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को पछाड़ देंगे. सूर्या ने अभी तक प्रोटीयाज टीम के खिलाफ सात टी20 मैचों में 57.66 की औसत से 346 रन बनाए हैं. अगर वे आगामी सीरीज में 84 रन बनाते हैं तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

अभी रोहित शर्मा ने भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 18 टी20 मुकाबलों में 26.81 की औसत से 429 रन बनाए हैं. उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने 14 मैच में 39.40 की औसत से 394 रन बनाए. सुरेश रैना ने इस टीम के खिलाफ 12 मैच में 339 रन बनाए थे तो शिखर धवन ने सात मैच में 233 रन जोड़े थे. इनके अलावा दिनेश कार्तिक (221), इशान किशन (206) और एमएस धोनी (204) ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200 से ऊपर टी20 रन बनाए हैं. भारत की आगामी टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या के पास भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200 टी20 रन बनाने का मौका रहेगा. उन्होंने अभी तक 12 मैच में 172 रन बनाए हैं. 

डेविड मिलर के नाम है IND vs SA T20 में सर्वाधिक रन

 

सूर्या, रोहित और रैना ऐसे तीन भारतीय हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 शतक लगाए हैं. प्रोटीयाज टीम की तरफ से डेविड मिलर ने भारत के सामने सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं. उन्होंने 21 मैच में 41.09 की औसस 452 रन बना रखे हैं. उनके पास 500 रन बनाने वाला पहला बैटर बनाने का मौका रहेगा. मिलर ने एक टी20 शतक भी भारत के खिलाफ बनाया है. उनके अलावा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों में राइली रुसो ही ऐसे हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ टी20 शतक उड़ाया है.