'रियान पराग को IPL से बैन कर देना चाहिए', मैच के बाद असम पुलिस के साथ सेल्फी के दौरान राजस्थान के कप्तान का बुरा बर्ताव, VIDEO वायरल

Riyan Parag Assam Police selfie controversy: रियान पराग को बुरी तरह ट्रोल किया गया है. रियान पराग असम पुलिस के साथ सेल्फी ले रहे थे. सेल्फी लेने के बाद उन्होंने हवा में फोन फेंक दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

असम पुलिस के साथ रियान पराग

Highlights:

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग बुरी तरह ट्रोल हुए हैं

पराग को असम पुलिस के साथ खराब बर्ताव के लिए ट्रोल किया गया है

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग की कप्तानी में टीम को पहली जीत मिल चुकी है. लेकिन इस बीच पराग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें असम पुलिस के जवानों के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया लेकिन इस दौरान उन्होंने जो बर्ताव किया वो फैंस को पसंद नहीं आया. पराग ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान गुवाहाटी पर ये मुकाबला खेला और इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को 6 रन से मात दी. 

इस जीत के बाद रियान पराग के पास असम पुलिस के कुछ जवान पहुंचे जो सेल्फी लेना चाहते थे. ऐसे में पराग ने पहले सेल्फी ली लेकिन बाद में उन्होंने जिस तरह से जवानों को फोन पकड़ाया वो अजीब था. रियान ने फोन हाथ में देने की बजाय इसे हवा में उछाल दिया. ऐसे में जवान भी ये देखकर चौंक गए. 

पराग को फैंस ने बुरी तरह किया ट्रोल

पराग का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ फैंस उनपर हमला बोलने लगे. कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें आईपीएल से बैन कर देना चाहिए. वहीं एक फैन ने कहा कि इसके पास काफी एटीट्यूड आ गया है. वहीं एक और फैन ने कहा कि इससे घटिया इंसान मैंने आज तक नहीं देखा. बता दें कि रियान पराग पर चेन्नई और राजस्थान मुकाबले के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपए का भी फाइन भी लगाया. 

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 182 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन 20 ओवरों में टीम 176 रन ही बना पाई और 6 रन से मुकाबला हार गई. मैच के बाद रियान पराग ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की. 

पराग ने कहा कि, हम 20 रन पीछे रह गए. हम मिडिल ओवरों में कमाल दिखा रहे थे लेकिन हमारे विकेट जल्दी गिर गए. हालांकि गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया. हमारे दो मैच बेहद मुश्किल रहे थे. हमने एक मैच में 280 रन खाए और दूसरे मैच में हम 180 रन भी डिफेंड नहीं कर पाए. ये जीत हमारे लिए जरूरी थी. 
 

ये भी पढ़ें: 

'एमएस धोनी को आउट होते देखना खास था', चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के धुरंधर की काबिलियत पर दिग्‍गज की बड़ी बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share