'मैं टी20 करियर समाप्त करना चाहता था', आईपीएल 2024 सीजन रोहित शर्मा ने बना लिया था रिटायरमेंट का प्लान, कहा - मैं जानता था कि...

आईपीएल 2025 सीजन में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर बड़ा खुलासा किया है.

Profile

SportsTak

Mumbai Indians' Rohit Sharma in frame

रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास पर किया खुलासा

आईपीएल 2024 सीजन के बाद बना लिया था मन

आईपीएल 2025 सीजन में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं. साल 2024 सीजन में मुंबई के मैनेजमेंट ने उनको कप्तानी से हटाया और इसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम का प्रदर्शन कारी खराब रहा और वह 10 में से सिर्फ चार मैच ही जीत सकी. जिससे मुंबई की टीम दसवें पायदान पर रही और रोहित शर्मा ने इसके बाद से ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का प्लान बना लिया था.

रोहित शर्मा ने क्या कहा ?

मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइज ने रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू जारी किया. जिसमें रोहित ने टी20 क्रिकेट से अपने संन्यास के प्लान को लेकर कहा, 

एक खिलाड़ी के तौरपर आपको धैर्य रखने और नीचे से वापसी करने का आपके अंदर दृढ संकल्प होना चाहिए. आईपीएल 2024 टीम के लिए सबसे खराब दौर था. उस समय शायद हमने अपना बेस्ट क्रिकेट भी नहीं खेला. लेकिन आईपीएल के बाद मेरा पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर था और उसके बाद मुझे संन्यास लेना था. मैं पहले से ही जानता था कि ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है. मुझे उस खिताब को जीतना था. लेकिन दूसरे खिलाड़ियों की मदद के बिना ये संभव नहीं था. हम एक ग्रुप के रूप में खेल और पूरे टूर्नामेंट में सभी ने बढ़िया खेला.


रोहित के साथ तीन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास 


37 साल के हो चुके रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जबकि रोहित के साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 से संन्यास ले लिया था. ये तीनों खिलाड़ी अब आईपीएल के दौरान ही टी20 क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share