मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी 4 करोड़ की महंगी कार यानी की लैम्बोर्गिनी उरूस को एक फैंटेसी क्रिकेट कॉन्टेस्ट विजेता को दे दी. रोहित को अक्सर मुंबई की सड़कों पर इस गाड़ी में देखा जाता था. रोहित को एक इवेंट में इस फैन को अपनी गाड़ी गिफ्ट करते देखा गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
LSG vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों ने इन खिलाड़ियों का कराया डेब्यू, जानें प्लेइंग 11
रोहित की लैम्बर्गिनी का रजिस्ट्रेशन नंबर 264 है. रोहित ने वनडे में 264 रन की पारी खेली थी. लग्जरी एसयूवी की कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपए है. ऐसे में पिछले कुछ सालों में फैन को रोहित की ये गाड़ी काफी ज्यादा पंसद आती रही है.
रोहित ने पूरा किया वादा
बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत में रोहित ने ड्रीम 11 के विज्ञापन में कहा था कि वो अपनी गाड़ी गिफ्ट में देंगे. ऐसे में ये तुरंत वायरल हो गया. इस विज्ञापन को दो हिस्सों में बांटा गया था. एक में रोहित को इसका ऐलान करते हुए दिखाया गया था. वहीं दूसरे विज्ञापन में एक फैन को उरूस चलाते हुए देखा गया था. इस दौरान रोहित ऑटोरिक्शा में घर जाते हुए दिखते हैं. इस विज्ञापन के बाद ही फैंस ये कयास लगाने लगे थे कि क्या रोहित शर्मा सच में अपनी गाड़ी गिफ्ट देंगे. ऐसे में रोहित ने अंत में अपना वादा पूरा किया.
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 की शुरुआत में फ्लॉप रहने के बाद अब कमाल दिखा रही है. मुंबई की टीम ने लगातार जीत हासिल की है. मुंबई की टीम 5 बार की विजेता है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम को पिछले साल बेहद बुरी हार मिली थी लेकिन इस साल टीम अच्छा कर रही है. मुंबई के 12 मैचों में कुल 14 पाइंट्स हैं. ऐसे में टीम को अगर प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को अपने अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे. मुंबई की टक्कर अगले दोनों मुकाबलों में दिल्ली और लखनऊ से होगी. गुजरात, पंजाब, बेंगलुरु की टीमें पहले ही प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.
ADVERTISEMENT