आईपीएल 2025 के प्लेऑफ सूची में अब सिर्फ एक टीम की जगह बची है. लखनऊ सुपर जायंट्स इस जगह पर जाने के लिए पूरी कोशिश करेगी. लेकिन इसके लिए उसे सनराइजर्स हैदराबाद को हराना है. लखनऊ और हैदराबाद के बीच इकाना के मैदान पर मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है जहां पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.
हैदराबाद की टीम में दो खिलाड़ी नहीं है. ट्रेविस हेड को कोरोना हुआ है. वहीं जयदेव उनादकट भी बाहर हैं. इन दोनों की जगह हर्ष दुबे और अथर्त तायडे आए हैं. वहीं लखनऊ के लिए विलियम ओ रोर्के डेब्यू कर रहे हैं.
IPL 2025 के बाद ये 7 खिलाड़ी क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास
पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है. वहीं अब ये जंग मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ के बीच है. लखनऊ को अगर प्लेऑफ्स में पहुंचना है तो टीम को हर हाल में अपने बचे तीनों मैच जीतने होंगे. टीम का नेट रन रेट खराब है. अब हैदराबाद के खिलाफ देखना होगा कि लखनऊ का कौन सा बल्लेबाज कमाल दिखाता है.
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ्स की रेस से बाहर है. ऐसे में पैट कमिंस टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे और लखनऊ का गेम बिगाड़ने चाहेंगे.
हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें अब तक लखनऊ की दबदबा देखने को मिल रहा है. 5 में से 4 मैच लखनऊ ने तो जीते हैं वहीं हैदराबाद को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला इसी सीजन खेला गया था, जहां लखनऊ ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.