रोहित शर्मा ने CSK के सामने 76 रन की पारी खेलने के बाद मुंबई के ड्रेसिंग रूम में दिया विस्फोटक बयान, कहा - चलो अब क्रूरता से...

IPL 2025 : IPL 2025 सीजन के पहले छह मैचों में रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा लेकिन चेन्नई के सामने 76 रन की पारी खेलकर उन्होंने मैच को एकतरफा कर दिया.

Profile

SportsTak

Rohit Sharma in the Mumbai dressing room after the win

जीत के बाद मुंबई के ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा

Highlights:

IPL 2025 : रोहित शर्मा ने मुंबई के ड्रेसिंग रूम में दी स्पीच

IPL 2025 : रोहित शर्मा ने टीम का बढ़ाया मनोबल

IPL 2025 सीजन के पहले छह मैचों में रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा और वह 26 रन की ही सबसे बड़ी पारी खेल सके. इसके बाद रोहित की फॉर्म चेन्नई सुपर किंग्स के सामने लौटी और उन्होंने  45 गेंद में चार चौके व छह छक्के से 76 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को एक तरफा जीत दिलाई. जिसके बाद रोहित ने मुंबई के ड्रेसिंग रूम में काला चश्मा पहनकर शानदार स्पीच दी और उनका वीडियो फ्रेंचाइज ने जारी किया है. 


रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में दी स्पीच 

रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेलने के बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में कहा, 

लगातार मैच जीतना आसान नहीं होता (मुंबई ने लगातार तीसरा मैच जीता). एक टीम के रूप में हम कई चीजों के बारे में बात करते हैं. लेकिन जिस तरह से पिछले तीन मैचों में टीम ने प्रदर्शन करके दिखाया है, वो वाकई कमाल है. हमें बस इसी तरह से कंसिस्टेंट रहना है. ये एक फनी टूर्नामेंट है और पैडल से फुट नहीं हटाना चाहिए. अब आगे हमें विनम्र रहना होगा और खुद को पुश करते रहना होगा. इसके साथ हमें क्रूर होकर भी खेलना होगा और दया नहीं दिखानी होगी. 

मुंबई के पास इतिहास रचने का मौका 


रोहित शर्मा की इसी स्पीच के बार मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में सभी तली बजाने लगते हैं. मुंबई इंडियंस की बात करें तो उनके लिए सीजन का आगाज अच्छा नहीं रहा था. लेकिन धीरे-धीरे मुंबई की टीम ने जीत की रफ्तार पकड़ ली है और उनके लिए बुमराह भी फिट होकर वापस आ चुके हैं. अब मुंबई की टीम पहले प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेगी और उसके बाद सबसे अधिक छठी बार आईपीएल खिताब को अपने नाम करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा की बैटिंग और उनकी फॉर्म पर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा - जब वो चलते हैं तो बाकी...

IPL 2025 सीजन में बिखर चुका है CSK का ड्रेसिंग रूम और टूट चुकी है टीम, हेड कोच फ्लमिंग ने कहा - जब लेवल नीचे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share