'रोहित शर्मा खुद को आईने में देखें', टीम इंडिया के कप्‍तान को लेकर ऑस्‍ट्रेलिया के महान क्रिकेटर का बड़ा बयान

Steve Waugh Urged Rohit Sharma: भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. उन्‍हें कप्‍तानी के साथ साथ क्रिकेट को भी अलविदा कहने की सलाह मिल रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा

Highlights:

आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी.

भारत के दौरे से पहले स्‍टीव वॉ ने रोहित शर्मा को बड़ी सलाह दी.

वॉ ने रोहित शर्मा को खुद के अंदर झांकने की सलाह दी.

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. उन्‍हें कप्‍तानी के साथ साथ क्रिकेट को भी अलविदा कहने की सलाह मिल रही है. अब रोहित के फ्यूचर को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्‍गज क्रिकेटर स्टीव वॉ ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना ​​है कि रोहित शर्मा भारत के लिए खेलना जारी रखना चाहते हैं तो उन्‍हें आराम नहीं करना चाहिए. टीम इंडिया आईपीएल खत्‍म होने के बाद पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी. वॉ ने इस दौरे से पहले रोहित का कप्‍तानी को लेकर फैसला लेने पर भी बात की. 

ये भी पढ़ें-  KKR की हार के बाद आंद्रे रसेल के सपोर्ट में उतरे ड्वेन ब्रावो, टीम की बताई असली दिक्‍कत, बोले-वह अकेले ऐसे नहीं हैं जो....


रोहित के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों के बीच वॉ ने कहा कि भारत की कप्तानी का फैसला रोहित को खुद करना चाहिए.भारत जून में इंग्लैंड के साथ सीरीज की शुरुआत के साथ 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) सायकिल की शुरुआत करेगा.वॉ ने पीटीआई से कहा- 

यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है.


उन्होंने कहा- 

वह अकेले ही इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. उन्हें खुद को आईने में देखना होगा और कहना होगा कि क्या मैं अब भी कप्तान बनना चाहता हूं या भारत के लिए खेलना चाहता हूं? क्या मैं कमिटमेंट रखता हूं? क्या मैं इसके लिए भरपूर समय और पूरी कोशिरश कर रहा हूं? अपने देश के लिए खेलना एक सौभाग्य और सम्मान की बात है. 

‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी’ के सदस्य वॉ ने कहा- 

आप खुद से संतुष्‍ट या आराम से नहीं रह सकते.


भारतीय कप्‍तान रोहित 30 अप्रैल को 38 साल के हो जाएंगे. बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली तीन टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब रहा था. उन्होंने खराब फॉर्म का हवाला देते हुए सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया,जिसमें भारत इस साल की शुरुआत में 1-3 से सीरीज हार गया था. आईपीएल 2025 में भी मुंबई इंडियंस के शुरुआती छ‍ह मैचों में वह रनों के सूखे से जूझे. इसके बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ नॉटआउट 76 रन की  पारी खेलकर उन्‍होंने फॉर्म में वापसी की. 

ये भी पढ़ें-  हर्षा भोगले को क्‍या KKR vs GT मैच की कॉमेंट्री से निकला गया? स्‍टार कमेंटेटर ने तोड़ी चुप्‍पी, सामने आकर खुद बताई पूरी सच्‍चाई

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share