बड़ी खबर: IPL 2025 प्‍लेऑफ्स में पहुंचने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में आया जिम्‍बाब्‍वे का सुपरस्‍टार गेंदबाज, इस खिलाड़ी को किया रिप्‍लेस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु की टीम आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ्स में एंट्री कर चुकी है. हालांकि उसे अभी दो लीग मैच और खेलने है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

लुंगी एंगिडी

Story Highlights:

लुंगी एंगिडी के रिप्‍लेसमेंट का ऐलान

ब्‍लेसिंग मुजरबानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में शामिल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ्स में पहुंच गई है और प्‍लेऑफ्स में पहुंचने के बाद फ्रेंचाइज ने बड़ा ऐलान किया है. बेंगलुरु ने जिम्‍बाब्‍वे के सुपरस्टार गेंदबाज ब्‍लेसिंग मुजरबानी को टीम में चुना है. मुजरबानी लुंगी एनगिडी को रिप्‍लेस करेंगे, जो 11 जून से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली साउथ अफ्रीका टीम से जुड़ने के लिए रवाना होंगे. रिप्‍लेसमेंट 26 मई 2025 से लागू होगा. बेंगलुरु की टीम 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. यानी बेंगलुरु की टीम लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से मुजरबानी को इस्‍तेमाल कर सकती है. एनगिडी हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु के अगले मैच के लिए उपलब्‍ध रहेंगे. 

LSG vs SRH Predicted playing XI: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए करो या मरो मुकाबला, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम में दो बड़े बदलाव!

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज मुजरबानी ने अब तक 70 टी20 मैच खेले हैं और उनमें उनके नाम 78 विकेट हैं. इसके अलावा उन्होंने 12 टेस्ट और 55 वनडे मैचों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है. मुजरबानी, जो आईपीएल में अनकैप्‍ड है, बेंगलुरु ने उन्‍हें 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया. वह इससे पहले 2022 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नेट बॉलर के रूप में आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं.

मुजरबानी का प्रदर्शन

मुजरबानी बांग्लादेश के खिलाफ हाल में सिलहट टेस्ट में नौ विकेट लिए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।. उन्होंने फ्रैंचाइज लीग में भी हिस्सा लिया है. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स, ILT20 में गल्फ जायंट्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेल चुके हैं. विराट कोहली से सजी बेंगलुरु की टीम 12 मैचों में 17 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर है और उसकी कोशिश टॉप 2 में रहने की होगी. 

पॉवेल के रिप्‍लेसमेंट का ऐलान

वही‍ प्‍लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन के अपने आखिरी मुकाबले से रोवमैन पॉवेल के रिप्‍लेसमें का ऐलान कर दिया है. कोलकाता के पॉवेल के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर शिवम शुक्‍ला को साइन किया. दरअसल वेस्टइंडीज के स्‍टार ऑलराउंडर पॉवेल को टॉन्सिल की सर्जरी करानी होगी. लेग स्पिनर शुक्ला घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और 30 लाख रुपये में केकेआर से जुड़ेंगे.

भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच बड़ा टूर्नामेंट कैंसिल, अब मोहसिन नकवी को उठाना होगा सारा नुकसान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share