आईपीएल 2025 सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के सामने जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत से भटक चुकी है. चेन्नई की टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का दर्द बाहर आया. गायकवाड़ ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के कोई एक दो एरिया नहीं बल्कि हर एक चीज में गड़बड़ी नजर आ रही है.
ADVERTISEMENT
रुतुराज गायकवाड़ ने क्या कहा ?
दिल्ली कैपिटल्स के सामने 184 रन के चेज में चेन्नई की टीम 158 रन ही बना सकी और अंत में उसे 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ का दर्द बाहर आया और उन्होंने टीम को लेकर कहा,
सिर्फ आज नहीं बल्कि पिछले तीन मैचों से कुछ भी हमारे फेवर में नहीं जा रहा है. हम कोशिश कर रहे हैं लेकिन हो नहीं पा रहा है. मेरे ख्याल से पावरप्ले में विकेट गंवाना काफी भारी पड़ रहा है. जबकि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में गड़बड़ी है. हमें ये कमजोरी दूसरी मैच में ही नजर आ गई थी लेकिन उसके बाद से भी कुछ नहीं हो रहा है.
गायकवाड़ ने आगे कहा,
अब सभी को एक साथ आने की जरूरत है. हमें उन चीजों को सही करने की जरूरत है. पावरप्ले के बाद से हम हमेशा कैच-अप गेम खेल रहे थे. हमारे पास नंबर 8 पर अश्विन थे और ओवरटन नहीं थे. हमारा प्लान मैच को जितना संभव हो सके उतना गहरा ले जाने का था. दिल्ली ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और यहां तक कि जब शिवम बल्लेबाजी कर रहा था, तब भी हम मूमेंटम की तलाश कर रहे थे लेकिन उसे पा नहीं सके.
विजय शंकर और धोनी नाबाद रहकर भी नहीं दिला सके जीत
वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए केएल राहुल की 77 रनों की पारी के दमपर छह विकेट पर 183 रन का टोटल बनाया था. इसके जवाब में चेन्नई के 74 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए लेकिन जीत नहीं दिला सके. धोनी ने अंत तक 26 गेंद में एक चौके और एक छक्के से नाबाद 30 रन बनाए, जबकि विजय शंकर भी 54 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 59 रन बनाकर नाबाद लौटे. लेकिन दोनों खिलाड़ी से जीत काफी दूर रही. चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन बनाए और उसे 25 रन से हार का सामान करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT