PAK vs NZ मैच के बीच अचानक हुआ अंधेरा तो जान बचाकर भागा पाकिस्तानी बैटर, फैंस बोले - 'अंडरटेकर कहां है'

PAK vs NZ मैच के बीच अचानक हुआ अंधेरा तो जान बचाकर भागा पाकिस्तानी बैटर, फैंस बोले - 'अंडरटेकर कहां है'
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में अचानक गई लाइट

Highlights:

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड में मिली हार

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में अचानक गई लाइट

पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाले अंतिम वनडे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही पाकिस्तान टीम को जहां क्लीन स्वीप मिला. वहीं पाकिस्तान टीम का जब एक बल्लेबाज बैटिंग कर रहा था. तभी मैदान में अचानक से अंधेरा हो गया और बल्लेबाज अपनी जान बचाकर क्रीज से हट गया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ तो फैंस ने भी मजे लेने में कोई कसर नहीं छोडी. 

मैदान में अचानक गई लाइट 


दरअसल, माउंट मांगुनई के मैदान में न्यूजीलैंड ने 42-42 ओवर के मैच में पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 264 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम जब चेज कर रही थी. तभी पारी के 39वें ओवर में तैय्यब ताहिर बल्लेबाजी कर रहे थे. उनके सामने जैकब डफी जब गेंद लार भागे और क्रीज के पास आकर वो गेंद फेंकने ही वाले थे कि अचानक से मैदान की लाइट चली गई. इस पर तैय्यब तुरंत क्रीज से हट गए कि कहीं गेंद उनको न लगे. लाइट आने के बाद पता चला कि कुछ भी नहीं हुआ. जबकि एक यूजर ने लिखा कि अंडरटेकर कहां है. 


पाकिस्तान सिर्फ एक मैच ही न्यूजीलैंड में जीत सकी


वहीं पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे की बात करें तो उसे न्यूजीलैंड के सामने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार मिली थी. इसके बाद तीन मैचों के वनडे सीरीज के दौरान पाकिस्तान को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जिससे पाकिस्तान की टीम सिर्फ एक टी20 मैच की जीत दर्ज करके अब अपने देश रवाना होगी. जहां पर 11 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज होना है. इस तरह पहली बार आईपीएल और पीएसए जैसी लीग्स एक साथ फैंस को देखने को मिलेंगी.

ये भी पढ़ें :- 

न्यूजीलैंड से हार का सदमा नहीं झेल पाए मोहम्मद रिजवान, कहा- ये सब पुराना हो गया, अब पूरा फोकस PSL पर

लखनऊ सुपर जायंट्स को दोहरा झटका, ऋषभ पंत और दिग्वेश राठी पर BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना