न्यूजीलैंड में हार से बौखला गए पाकिस्तान के खुशदिल शाह, फैन से जमकर हुई लड़ाई और गाली गलौज, VIDEO वायरल

न्यूजीलैंड में हार से बौखला गए पाकिस्तान के खुशदिल शाह, फैन से जमकर हुई लड़ाई और गाली गलौज, VIDEO वायरल
न्यूजीलैंड में फैंस से लड़ाई के दौरान खुशदिल शाह

Highlights:

पाकिस्तान को मिली तीसरे वनडे में हार

खुशदिल शाह का फैन से हुआ पंगा

पाकिस्तान की वनडे टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां पर पाकिस्तान को तीसरे वनडे मैच में भी न्यूजीलैंड ने हराकर उनका तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ़ कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर का बाउंड्री लाइन के पास खुशदिल शाह से पंगा हो गया और इसी घटना का विडियो सोशल मीडिया में अब तेजी से वायरल हो रहा है.

खुशदिल शाह का फैंस से हुआ पंगा 


दरअसल, पाकिस्तान टीम को जब न्यूजीलैंड के सामने तीसरे वनडे में तीसरी हार मिली तो इसके बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे. तभी मैच नहीं खेलने वाले खुशदिल शाह बाउंड्री लाइन के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान न्यूजीलैंड के माउंट मांगुनई मैदान पर खुशदिल शाह का फैन से पंगा हुआ. जिस दौरान जमकर हाथापाई और सुरक्षाकर्मी बीच में आए उन्होंने मामले को शांत करवाया. जबकि गाली गलौज भी सुनने को मिली.  


 
अब पीएसएल में नजर आएंगे पाकिस्तान के खिलाड़ी 


वहीं पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे की बात करें तो उसे न्यूजीलैंड के सामने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार मिली थी. इसके बाद तीन मैचों के वनडे सीरीज के दौरान पाकिस्तान को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जिससे पाकिस्तान की टीम सिर्फ एक टी20 मैच की जीत दर्ज करके अब अपने देश रवाना होगी. जहां पर 11 अप्रैल से पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज होना है. इस तरह पहली बार आईपीएल और पीएसए जैसी लीग्स एक साथ फैंस को देखने को मिलेंगी.

ये भी पढ़ें :- 

न्यूजीलैंड से हार का सदमा नहीं झेल पाए मोहम्मद रिजवान, कहा- ये सब पुराना हो गया, अब पूरा फोकस PSL पर

लखनऊ सुपर जायंट्स को दोहरा झटका, ऋषभ पंत और दिग्वेश राठी पर BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना