'आप चिंता क्यों करते हैं जब आपके पास लॉर्ड है', रोहित शर्मा की संजीव गोयनका से क्या हुई बातचीत, अब हुआ बड़ा खुलासा

'आप चिंता क्यों करते हैं जब आपके पास लॉर्ड है', रोहित शर्मा की संजीव गोयनका से क्या हुई बातचीत, अब हुआ बड़ा खुलासा
रोहित शर्मा और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका

Story Highlights:

लखनऊ ने मुंबई को 12 रन से दी मात

रोहित शर्मा ने संजीव गोयनका से क्या बातचीत की ?

आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ की टीम ने अपने घर में मुंबई इंडियंस को मात दी. रोमांचक मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 12 रन से हार मिली. जबकि ऋषभ पंत की कप्तानी लखनऊ ने इस सीजन की दूसरी जीत अपने नाम कर ली.लखनऊ की जीत के बाद उनके मालिक संजीव गोयनका काफी खुश नजर आए और मैदान में आकर ऋषभ पंत को गले लगाया तो रोहित शर्मा से भी बातचीत करते नजर आए. ऐसे में रोहित शर्मा ने उनसे क्या कहा था, इस बातचीत का वीडियो आमने आया. 

रोहित शर्मा ने क्या कहा ?


दरअसल, लखनऊ ने पहले खेलते हुए मुंबई के सामने 203 रन बनाए थे. इसके जवाब में लखनऊ की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया और एक विकेट अपने नाम किया. जबकि लखनऊ के लिए चार मैचों में वह अभी तक सात विकेट ले चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा से जब संजीव गोयनका मिलने आए तो शार्दुल ठाकुर भी वहीं पर मौजूद थे. रोहित शर्मा ने लखनऊ के मालिक गोयनका से कहा कि आप चिंता क्यों करते हैं जब आपके पास लॉर्ड मौजूद हैं. 

लॉर्ड शार्दुल ठाकुर को अंतिम समय मिला मौका 


लॉर्ड शार्दुल ठाकुर की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन की नालामी में उनको किसी ने नहीं खरीदा था. शार्दुल ठाकुर को बाद में लखनऊ की टीम ने मोहसिन खान के चोटिल होकर बाहर होने से उनको टीम में शामिल कर लिया था.शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 सीजन में आते ही धमाल किया और अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया. तबसे वह लखनऊ टीम की प्लेइंग इलेवन में बने हुए हैं. अब लखनऊ का सामना आठ अप्रैल को केकेआर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

CSK vs DC: एमएस धोनी के माता-पिता चेन्नई-दिल्ली मैच देखने पहुंचे, सोशल मीडिया और फैंस में मची खलबली

IPL 2025 में नजर आई KKR की खूबसूरत फैन गर्ल, जानिए कौन है ये हसीना और क्या है काम ?