आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को देखने के लिए महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता स्टेडियम पहुंचे हैं. दोनों चेपॉक स्टेडियम में नज़र आए. बहुत कम होता है कि धोनी के माता-पिता किसी मैच के लिए स्टेडियम पहुंचे. इसके बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया. ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि क्या धोनी आईपीएल को अलविदा कह देंगे. हालांकि सीएसके की तरफ से ऐसे कोई संकेत नहीं दिखे हैं. पहले इस मुकाबले में धोनी को कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बैटिंग के दौरान चोट लग गई थी. मगर दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले गायकवाड़ फिट हो गए.
धोनी के पिता पान सिंह और मां देवकी को आईपीएल में कब स्टेडियम में देखा गया था यह याद करना बहुत मुश्किल है. पिछले कुछ सालों में तो वे नहीं आए थे. चेन्नई और दिल्ली के खिलाफ मैच में दोनों खिलाड़ियों के परिवारों के लिए तय की गई जगह पर साथ बैठे हुए थे. वहीं धोनी की पत्नी साक्षी भी इस मुकाबले लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम आई. वह कुछ सीजन पहले तक हर मैच देखने आया करती थी. लेकिन पिछले दो सीजन से उन्हें बहुत कम स्टेडियम में देखा गया. हिंदी कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने कहा कि उन्हें याद नहीं कि धोनी के माता-पिता इससे पहले कब स्टेडियम में आए थे.
IPL 2025 में रंगहीन दिखे धोनी
43 साल के धोनी आईपीएल 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं. उन्हें चार करोड़ रुपये में सीएसके ने रिटेन किया था. वे अभी तक इस सीजन कमाल दिखाने में नाकाम रहे हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने कोई रन नहीं बनाया था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में जब वे बैटिंग को उतरे तब तक मैच सीएसके की पहुंच से निकल चुका था. वे नौवें नंबर पर आए थे. वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धोनी ऊपर आए मगर टीम को जीत नहीं दिला सके. वे 20वें ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए थे.
ये भी पढ़ें