गुजरात के कोच आशीष नेहरा का टीम के खिलाड़ियों संग कैसा है रवैया? साई किशोर ने कहा - वो बिना लाग-लपेट के ड्रेसिंग रूम में...

आईपीएल 2025 सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात आठ जीत के साथ प्लेऑफ के करीब आ चुकी है और इस बीच उनके स्पिनर साई किशोर ने कोच को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

साई किशोर

Highlights:

साई किशोर ने खोला टीम का राज

आशीष नेहरा को लेकर साई किशोर ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2025 सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में चल रही है. गुजरात ने ग्यारह मैचों में आठ जीत से 16 अंक हासिल कर लिए और उनकी टीम प्लेऑफ की दहलीज के काफी करीब आ चुकी है. गुजरात के अभी तीन मैच बाकी है और उनकी टीम एक और जीत दर्ज करती है तो उनका प्लेऑफ में स्थान पक्का हो सकता है. ऐसे में आशीष नेहरा की कोचिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात को लेकर उनके स्पिनर साई किशोर ने विस्फोटक खुलासा किया. 

साई किशोर का बड़ा खुलासा 

साई किशोर ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और वह अभी तक 11 मैचों में 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. साई किशोर ने अब स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कोच आशीष नेहरा को लेकर कहा, 

आशू पाजी (आशीष नेहरा) अपने विचारों को लेकर काफी क्लीयर रहते हैं. वो खिलाड़ियों से बिना किसी लाग लपेट के बातचीत करते हैं और अच्छा प्रदर्शन करने पर सबसे पहले तारीफ़ करते हैं. अगर आप टीम की प्लानिंग से भटकते हैं तो वह सबसे पहले बताते हैं. जिससे ड्रेसिंग रूम में हर एक खिलाड़ी अपना बेस्ट देने के लिए तैयार रहता है. 

साई किशोर ने धोनी का भी लिया नाम 

साई किशोर ने आगे एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लेकर भी बड़ा बयान दिया. क्योंकि साल 2020 और साल 2021 सीजन के दौरान वह चेन्नई की टीम का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके. साई किशोर ने सीएसके के साथ बिताए समय को याद करते हुए कहा, 

चेन्नई मेरी पहली टीम थी जिसने मुझे आईपीएल से जुड़ने का मौका दिया. मैं ये कह सकता हूं कि मैंने दो साल तक माही भाई (धोनी) की देखरेख में इंटर्नशिप की और इस दौरान उनकी सलाह से मुझे काफी फायदा हुआ. 

तमिलनाडु से आने वाले 28 साल के स्पिनर को गुजरात की टीम ने साल 2022 आईपीएल सीजन से अपनी टीम में शामिल किया और तबसे लेकर अभी तक वह इस टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाजों में से एक बन चुके हैं. साई के नाम आईपीएल इतिहास के कुल 21 मैचों में 27 विकेट दर्ज हैं. अब साई अपनी घातक फिरकी से 2022 के बाद गुजरात को फिर से आईपीएल खिताब दिलाना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share