राजस्थान की हार के बाद संजू सैमसन ने गेंदबाजों को दिया दोष, कहा- मेरा विकेट गिरते ही मैच पलट गया

गुजरात टाइटंस की टीम ने जीत हासिल कर ली है. गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हरा दिया. जीत के हीरो साई सुदर्सन रहे जिन्होंने 82 रन ठोके.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते संजू सैमसन

Highlights:

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को 58 रन से हरा दिया

संजू ने हार का जिम्मेदार खुद को बताया

आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने बाजी मार ली. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें गुजरात ने 58 रन से जीत हासिल की. गुजरात की तरफ से जीत के हीरो साई सुदर्शन रहे जिन्होंने 53 गेंदों पर 82 रन ठोके. वहीं गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. गुजरात ने पहले बैटिंग की और 6 विकेट गंवा कुल 217 रन ठोके. वहीं राजस्थान की पूरी टीम 159 रन पर ढेर हो गई.

हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया. संजू ने कहा कि, गेंदबाजी में लगभग 15-20 रन ज्यादा हो गए. जब ​​भी हम लय को बनाए रखना चाहते थे, हमने विकेट खो दिए. जब मैं और हेटमायर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन मेरे विकेट ने खेल को बदल दिया.

हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए

संजू ने आगे कहा कि, जोफ्रा ने जिस तरह से गेंदबाजी की और गिल का विकेट लिया, उससे कुछ हद तक फायदा हुआ. लेकिन जिस तरह से हमने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की, हमें कल की बैठक में इस पर गौर करना होगा और बेहतर वापसी करनी होगी. जब आप गेम हारते हैं, तो हम यह भी सोचते हैं कि हमें पहले लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था या बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. हम इन परिस्थितियों की उम्मीद कर रहे थे. यह वास्तव में एक अच्छा विकेट था. हम परिस्थितियों का सम्मान करना चाहते हैं और एक ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो लक्ष्य का पीछा करते हुए गेम जीत सके.

गुजरात टाइटंस की पारी की बात करें तो साई सुदर्शन और शुभमन गिल ओपनर्स के तौर पर उतरे लेकिन शुभमन गिल पूरी तरह फ्लॉप रहे. गिल को जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद जोस बटलर आए और उन्होंने साई सुदर्शन का पूरा साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 94 रन तक पहुंचाया. हालांकि महीष तीक्षणा ने बटलर को lbw कर दिया. इसके बाद शाहरुख खान आए और उन्होंने 20 गेंदों पर 36 रन ठोके. हालांकि 156 के स्कोर पर शाहरुख को भी तीक्षणा ने आउट कर दिया. असली कमाल साई सुदर्शन ने किया और 82 रन ठोके. लेकिन वो अपने शतक से चूक गए. सुदर्शन ने 53 गेंदों पर 3 छक्के और 8 चौके की मदद से ये कमाल किया. इसके अलावा अंत में राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन ठोके.

राजस्थान की तरफ से तुषार देशपांडे ने 2, संदीप शर्मा ने 1, आर्चर ने 1 और महीष तीक्षणा ने 2 विकेट लिए. राजस्थान की बैटिंग फ्लॉप रही. कप्तान संजू सैमसन ने 28 गेंदों पर 41 रन ठोके. वहीं शिमरन हेटमायर ने 32 गेंदों पर 52 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम 159 रन पर ढेर हो गई. अंत में टीम 58 रन से हार गई.

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 Points Table Update : गुजरात ने दिल्ली से छीना नंबर वन का ताज, राजस्थान की हार से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

साई सुदर्शन की ताबड़तोड़ 82 रन की पारी से गुजरात ने लगाया जीत का 'चौका', राजस्थान रॉयल्स ने 218 रन के लक्ष्य में टेके घुटने
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share