Sanju Samson Update : आईपीएल 2025 सीजन के बीच राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा और उनके कप्तान संजू सैमसन चोटिल चल रहे हैं. संजू सैमसन एब्डोमेन इंजरी (साइड स्ट्रेन) के चलते लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच से बाहर हो गए थे. अब उनकी टीम का सामना 24 अप्रैल को आरसीबी से बेंगलुरु में होना है. इस मुकाबले में वह खेल सकेंगे या नहीं, इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
ADVERTISEMENT
संजू सैमसन की इंजरी पर अपडेट
संजू सैमसन की बात करें तो अंगुली की चोट के चलते वह इस सीजन शुरुआत तीन मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले थे. जिसके चलते रियान पराग कप्तानी करते नजर आए थे. लेकिन अब साइड स्ट्रेन के चलते वह पिछले मैच से बाहर चल रहे हैं. संजू सैमसन को लेकर जानकारी सामने आई कि वह रिकवरी के चलते टीम के बेस (राजस्थान) में ही रहेंगे और अगले मुकाबले के लिए टीम के साथ बेंगलुरु ट्रेवल नहीं करने वाले हैं. राज्स्थान का टीम मैनेजमेंट उनकी इंजरी पर निगरानी रखेगा और मैच दर मैच वाले डायरेक्शन से उनकी वापसी को लेकर काम किया जाएगा. जिससे वह जल्द से जल्द मैदान में वापसी कर सके.
आठ में छह मैच हार चुकी है राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन राजस्थान के लिए पहले तीन मैच फिंगर इंजरी के चलते कप्तानी नहीं कर सके थे. इसके बाद उन्होंने चार मैचों में कप्तानी की तो टीम को तीन हार मिली. जबकि पिछले मैच में भी राजस्थान को रियान पराग की कप्तानी में हार झेलनी पड़ी थी. इस तरह राजस्थान रॉयल्स अभी तक आठ मैचों में सिर्फ दो मुकाबले जीत सकी है और उनके लिए प्लेऑफ की राह मुशकिल हो चली है. राजस्थान की टीम अगर एक मैच और हार जाती है तो फिर प्लेऑफ की मंजिल उनसे काफी दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT