भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पिछले दिनों टीम इंडिया के कोचिंग पद से फील्डिंग कोच टी दिलीप, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को हटा दिया था. दोनों को कोचिंग स्टाफ को छोटा करने का कारण बताते हुए बाहर किया गया. लेकिन समझा जाता है कि अभिषेक नायर की छुट्टी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी के चलते हुई है. इस बीच भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सार्वजनिक रूप से अभिषेक नायर को सराहा है. उन्होंने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद फिफ्टी ठोकने के बाद सोशल मीडिया के जरिए इस दिग्गज का शुक्रिया अदा किया.
रोहित ने अभिषेक नायर के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई. इसमें वे मुंबई इंडियंस की जर्सी में हैं और उन्होंने लिखा, शुक्रिया भाई, अभिषेक नायर. समझा जाता है कि आईपीएल में रनों में वापसी के लिए रोहित ने यह पोस्ट की है. वे शुरू के मैचों में रनों के लिए जूझ रहे थे. इस दौरान 0, 8,13, 17, 18, और 26 रन उनके बल्ले से निकले थे. ऐसे में उन्हें काफी आलोचनाएं सुननी पड़ रही थी.
अभिषेक नायर केकेआर का हिस्सा बने
नायर ने जुलाई 2024 में भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच का पद संभाला था. लेकिन नौ महीने बाद ही उनकी छुट्टी कर दी गई. अभी तक बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया. टीम इंडिया से अलग होने के बाद नायर फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बन गए. यहां पर वे असिस्टेंट कोच बन चुके हैं. वे पहले भी इस फ्रेंचाइज के साथ थे और अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
कई भारतीय क्रिकेटर्स ने अभिषेक नायर को सराहा
- बड़ी खबर: BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का किया ऐलान, श्रेयस अय्यर और इशान किशन की वापसी, अभिषेक शर्मा और वरुण का भी नाम शामिल
- IPL 2025 सीजन में बिखर चुका है CSK का ड्रेसिंग रूम और टूट चुकी है टीम, हेड कोच फ्लमिंग ने कहा - जब लेवल नीचे...