Sarfaraz Khan : न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया को भले ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन भारत के लिए सरफराज खान ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में 150 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा सरफराज खान ने बेहतरीन प्रदर्शन से टेस्ट टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर रखी है. ऐसे में सरफराज खान का नाम आईपीएल ऑक्शन में भी चर्चा का विषय रहेगा. उन्होंने आईपीएल 2025 सीजन से पहले होने वाली बड़ी नीलामी में खुद को रजिस्टर किया और उनका बेस प्राइस सामने आया है.
ADVERTISEMENT
सरफराज खान का कितना है बेस प्राइस ?
आईपीएल के आगामी 2025 सीजन के लिए भारत और विदेशी सहित करीब 1500 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. जिसमें पिछले आईपीएल 2024 सीजन में नहीं बिकने वाले सरफराज खान और पृथ्वी शॉ का बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा गया है. अब इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होड़ देखी जा सकती है. सरफराज खान ने पिछली बार साल 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से आईपीएल खेले थे. उन्होंने 2023 सीजन में दिल्ली के लिए चार मैचों में 53 रन बनाए थे. जबकि अभी तक 50 आईपीएल मैचों में 585 रन बना चुके हैं.
सरफराज खान का करियर
सरफराज खान की बात करें तो भारत के लिए अभी तक वह छह टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 371 रन दर्ज हैं. जबकि 96 घरेलू टी20 मैचों में उनके नाम 1188 रन दर्ज हैं. इसके अलावा 54 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 4593 रन दर्ज हैं. सरफराज खान को अगर आईपीएल ऑक्शन में कोई टीम शामिल करती है तो वह मध्यक्रम में बेहतरीन बल्लेबाज साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-