शार्दुल ठाकुर का SRH को हराने के बाद बड़ा खुलासा, कहा- ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद मैंने दूसरे देश की इस टीम से खेलने की डील कर ली थी

IPL 2025:शार्दुल ठाकुर के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

शार्दुल ठाकुर

Highlights:

आईपीएल मेगा ऑक्‍शन में शार्दुल ठाकुर अनसोल्‍ड रहे थे.

शार्दुल को रिप्‍लेसमेंट के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम में शामिल किया.

मोहसिन खान चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए थे.

शार्दुल ठाकुर के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली. लखनऊ की पांच विकेट से शानदार जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्‍हें फ्रेंचाइज ने रिप्‍लेसमेंट  के तौर पर स्‍क्‍वॉड में शामिल किया था.जिसके बाद उन्‍होंने कहर बरपा दिया. दरअसल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में ठाकुर अनसोल्‍ड रहे थे. किसी भी फ्रेंचाइज ने उनमें दिलचस्‍पी नहीं दिखाई थी, मगर लखनऊ के गेंदबाज मोहसिन खान के चोट की वजह से लीग से बाहर होने उनके लिए आईपीएल के दरवाजे खुल गए और लखनऊ ने उन्‍हें मोहसिन के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर स्‍क्‍वॉड में शामिल कर लिया, जिसके बाद उन्‍होंने लखनऊ के लिए दो मैच खेले  और उसमें छह विकेट अपने नाम कर लिए.

हैदराबाद के खिलाफ ठाकुर ने 34 रन पर चार विकेट लेकर उहोंने लखनऊ को जीत दिलाई. इस जीत के बाद ठाकुर ने चौंकाने वाला खुलासा. उन्‍होंने बताया  कि आईपीएल में ना बिकने के बाद उन्‍होंने दूसरे देश में क्रिकेट खेलने के लिए डील कर ली थी. हैदराबाद को हराने के बाद ठाकुर ने खुलासा करते हुए कहा- 

मैंने अपना प्‍लान बना लिया था,अगर मुझे आईपीएल में नहीं चुना जाता तो मैंने काउंटी क्रिकेट के लिए कॉन्‍ट्रेक्‍ट कर लिया था. 

ये भी पढ़ें:  धोनी का RCB के खिलाफ प्रदर्शन बेहतर या विराट कोहली CSK के सामने अपनाते हैं रौद्र रूप? ये आंकड़े आपकी आंखें खोल देंगे

ठाकुर ने इसके बाद खुलासा किया कि रणजी ट्रॉफी के दौरान उन्‍हें जहीर खान का फोन आया था और उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें रिप्‍लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में वह खुद को स्विच ऑफ ना करें.  ठाकुर ने बताया कि जहीर खान के उस फोन के बाद वह  आईपीएल मूड में आ गए थे. 

शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन


ठाकुर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ लखनऊ के ओपनिंग मैच में 19 रन पर दो विकेट लिए थे. इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ उन्‍होंने 34 रन पर चार विकेट लिए. उन्‍होंने अभिषेक शर्मा, इशान किशन, अभिनव मनोहर और मोहम्‍मद शमी का शिकार किया.  उन्‍होंने लगातार दो गेंदों में अभिषेक और इशान को आउट किया था.

 

ये भी पढ़ें:  अजिंक्‍य रहाणे और पिच विवाद पर अब भारतीय विकेटकीपर-बल्‍लेबाज का बड़ा खुलासा, कहा- क्‍यूरेटर हमें ईडन गार्डन में ट्रेनिंग तक करने नहीं देते

    यह न्यूज़ भी देखें