आईपीएल 2025 सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायन्ट्स की गेदबाजी को तमाम दिग्गजों और मैच में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स ने आड़े हाथ लिया था. लखनऊ की टीम में सीजन से ठीक पहले मोहसिन खान बाहर हुए तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया . शार्दुल ने आते ही शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और लखनऊ ने अब जीत की हैट्रिक लगाई. जिसके बाद शार्दुल ने अब मैच में कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स को सुना दिया.
ADVERTISEMENT
शार्दुल ठाकुर ने कमेंटेटर्स को सुनाया
गुजरात के सामने लखनऊ के गेंदबाजों ने पहले 10 ओवर में 103 रन दे दिए थे. इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने वापसी की और बाद के 10 ओवरों में सिर्फ 77 रन देकर गुजरात ओ 180 रन पर ही रोक दिया. जिससे लखनऊ की टीम में शामिल शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी को लेकर कहा,
कई बार कमेंटेटर्स गेंदबाजों पर काफी सख्त हो जाते हैं. आपको समझना होगा कि क्रिकेट अब 200 या उससे अधिक के फैशन की तरफ बढ़ चुका है. कमेंटेटर्स से तो आलोचना हमेशा मिलती रहती है. ये काफी आसान काम है स्टूडियो में बैठकर गेंदबाजी अटैक के खिलाफ बोलते रहना. लेकिन उनको मैदान की रियल पिक्चर का अंदाजा नहीं होता. उन्हीं नहीं पता कि क्या चल रहा है.
शार्दुल ठाकुर ने आगे कहा,
दोपहर के मैच में पिच शुरू में काफी ड्राई था. इसलिए जैसे गेंद पुराना हुआ तो मैदान की बड़ी साइड को हम गेम में लाए और अपने प्लान को अच्छी तरह से लागू कर सके.
छह मैच में 11 विकेट ले चुके हैं शार्दुल
शार्दुल ठाकुर की बात करें तो उन्होंने गुजरात के सामने चार ओवर के स्पेल में 34 रन देकर दो विकेट झटके. जबकि आईपीएल 2025 सीजन में शार्दुल अभी तक छह मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. जबकि 34 रन देकर अभी तक चार विकेट लेना उनका बेस्ट स्पेल रहा है. वहीं लखनऊ की टीम ने छह मैचों में चार जीत से अब तीसरे पायदान पर जगह बना ली है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT