पाकिस्तान को नहीं मिलेगा ओलिंपिक में क्रिकेट खेलने का मौका! इस वजह से मोहम्मद रिजवान की टीम हो सकती है बाहर

पाकिस्तान को नहीं मिलेगा ओलिंपिक में क्रिकेट खेलने का मौका! इस वजह से मोहम्मद रिजवान की टीम हो सकती है बाहर
Mohammad Rizwan

Story Highlights:

ओलिंपिक में 125 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है.

ओलिंपिक में आखिरी बार क्रिकेट 1900 में खेला गया था.

लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में छह टीमें क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेंगी.

लॉस एंजिल्स 2028 ओलिंपिक के जरिए क्रिकेट की वापसी हो रही है. इसके तहत छह टीमों के इवेंट को मंजूरी मिली है. महिला और पुरुष दोनों वर्गों में क्रिकेट स्पर्धा में छह-छह टीमें गोल्ड मेडल के लिए चुनौती पेश करेंगी. इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOC) ने पिछले दिनों यह जानकारी दी थी. ओलिंपिक में शामिल होने वाली क्रिकेट टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. IOC ने एक इवेंट के अधिकतम 90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया है. इस जानकारी के सामने आने के बाद पाकिस्तान का लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में खेलना मुश्किल लग रहा है.