पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में बाबर आजम का आगाज बहुत खराब रहा. पेशावर जल्मी की कप्तानी कर रहा यह सुपरस्टार बल्लेबाज दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गया. बाबर आजम को तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आउट किया. कप्तानी की नाकामी के बाद पेशावर के बाकी बल्लेबाज भी कुछ नहीं कर पाए और टीम को क्वेटा ग्लेडिएटर्स के सामने 80 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में क्वेटा ने कप्तान सऊद शकील (59) और फिल एलन (53) के अर्धशतकों के अलावा बाकी बल्लेबाजों के दमदार खेल से तीन विकेट पर 216 का स्कोर बनाया. जवाब में पेशावर की टीम 15.1 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई.
PSL 2025: बाबर आजम का हुआ बुरा हाल, 2 गेंद में जीरो पर आउट, मोहम्मद आमिर ने गजब की प्लानिंग से किया शिकार, देखिए Video
पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में बाबर आजम का आगाज बहुत खराब रहा. पेशावर जल्मी की कप्तानी कर रहा यह सुपरस्टार बल्लेबाज दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गया.

SportsTak
अपडेट:

मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम को आउट किया.