राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में चोट की वजह से बैटिंग के बाद मैदान से बाहर रहने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की चोट पर बड़ी अपडेट आई है. राजस्थान के खिलाफ पंजाब के पिछले मैच में अय्यर ने 25 गेंदों में 30 रन बनाए थे, मगर चोट की वजह से वह इसके बाद मैदान पर उतर पाए और उन्हें खुद को इम्पैक्ट सब्सिट्यूट के रूप में रखना पड़ा. पंजाब ने इस मुकाबले को 10 रन से जीतकर प्लेऑफ्स में अपनी जगह पक्की कर ली. अब अय्यर की फिटनेस पर बड़ी जानकारी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
IPL 2025 प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस के तीन रिप्लेसमेंट का ऐलान, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार समेत श्रीलंकाई कप्तान को किया शामिल
पंजाब की टीम अपना अगला लीग 24 मई को जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. पंजाब की टीम भले ही प्लेऑफ्स में पहुंच गई, मगर पॉइंट टेबल में टॉप 2 पर फिनिश करने के लिए उसे हर हाल में जीत की जरूरत है. वह पॉइंट टेबल में फिलहाल 13 मैचों में 17 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले पंजाब को अच्छी खबर मिली है.
रिकवरी कर रहे हैं अय्यर
अय्यर तेजी से चोट से रिकवरी कर रहे हैं और वह दिल्ली के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे. अय्यर को राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी.हालांकि इसके बावजूद वह बैटिंग के लिए उतरे और पंजाब की जीत में अपना बड़ा योगदान दिया.
पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए थे. नेहल वढेरा ने 37 गेंदों में 70 रन, शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 59 रन और अजमतुल्लाह उमरजई ने 9 गेंदों में 21 रन बनाए थे. अय्यर की जगह मैदान पर आए इम्पैक्ट प्लेयर हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में 22 रन पर तीन विकेट लिए थे. पंजाब ने राजस्थान को सात विकेट पर 209 रन पर ही रोक दिया था.
CSK vs RR Predicted playing XI: सबसे आखिरी स्थान पर फिनिश करने से बचने के लिए कैसी होगी राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, धोनी की चेन्नई में फिर बदलाव?
ADVERTISEMENT