CSK vs RR Predicted Playing 11: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स की रेस से पहले ही बाहर हो गई है. अब दोनों की कोशिश सबसे आखिरी स्थान पर अपना अभियान खत्म करने से बचने पर है. लीग के 62वें मुकाबले में जब दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने सामने होगी तो संजू सैमसन की राजस्थान के पास यह आखिरी स्थान पर फिनिश करने से बचने के लिए आखिरी मौका है. राजस्थान की टीम 13 मैचों में छह पॉइंट के साथ 9वें स्थान पर है. जबकि चेन्नई की टीम 12 मैचों छह पॉइंट के साथ सबसे आखिरी स्थान 10वें स्थान पर है. अगर राजस्थान चेन्नई पर जीत कर लेती है तो वह उसके 14 मैचों में 8 पॉइंट हो जाएंगे और चेन्नई अगर अपना आखिरी मैच जीत भी लेती तो 8 अंकों के साथ वह नेट रन रेट के आधार पर सबसे नीचे स्थान पर रही रहेगी. ऐसे में राजस्थान के पास 10वें स्थान पर रहकर अपने अभियान खत्म करने से बचने का मौका है.
IPL 2025 प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस के तीन रिप्लेसमेंट का ऐलान, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार समेत श्रीलंकाई कप्तान को किया शामिल
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चोट से उबरकर पंजाब किंग्स के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की. इससे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग का मौका मिला. यह देखना बाकी है कि चोट के कारण टीम में शामिल किए गए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को मौका मिलेगा या नहीं.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI (Rajasthan Royals Playing XI): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वॉड: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, संजू सैमसन, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, नंद्रे बर्गर, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, अशोक शर्मा
इशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक, IPL 2025 में छह भारतीयों का सबसे बड़ा कमाल, मुंह देखते रह गए विदेशी धुरंधर
22 खिलाड़ियों का इस्तेमाल
चेन्नई सुपर किंग्स के चार विदेशी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस, नूर अहमद, डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना जो केकेआर के खिलाफ खेले थे, अब उनके लिए उपलब्ध एकमात्र खिलाड़ी हैं. चेन्न्ई ने इस सीजन में अब तक 22 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है, जो किसी भी टीम का सबसे अधिक है, जबकि अब केवल दो और मैच बचे हैं.
CSK vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड: चेन्नई और राजस्थान के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें धोनी की चेन्नई ने 16 मैच जीते, जबकि राजस्थान ने 15 मुकाबले अपने नाम किए.
CSK vs RR weather report: दिल्ली में मैच के दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं है. तापमान 31° सेल्सियस से 41° सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, शाम के समय आसमान साफ रहेगा.