IPL 2025: पंजाब किंग्स ने बिग बॉस पर किया नए कप्तान का ऐलान, 3000 से ज्यादा रन और 21 अर्धशतक ठोकने वाले को मिली नई कमान, लेगा शिखर धवन की जगह

पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. फ्रेंचाइज ने एक्स पर इसका ऐलान किया है. श्रेयस अय्यर को टीम की कमान मिली है.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

पंजाब किंग्स ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है

श्रेयस अय्यर को नई कमान मिली है

वो शिखर धवन को रिप्लेस करेंगे

पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है.  श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स की अगुआई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभिनेता सलमान खान ने रविवार 12 जनवरी को मुंबई में बिग बॉस 18 टीवी शो के सेट पर आधिकारिक घोषणा की. पंजाब किंग्स ने अपने एक्स पेज पर आधिकारिक घोषणा के साथ अय्यर के कप्तान बनने की भी पुष्टि की. 30 साल के क्रिकेटर ने कहा कि वह नए मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं और उन्होंने पीबीकेएस के पहले आईपीएल खिताब के इंतजार को खत्म करने की अपनी योजना का भी खुलासा किया. 

अय्यर ने कहा, "मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है." मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं. टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें कई मजबूत खिलाड़ियों का तगड़ा कॉम्बिनेशन. मुझे उम्मीद है कि फ्रेंचाइज के जरिए दिखाए गए विश्वास को हम अपना पहला खिताब दिलाकर चुका पाएंगे.''

बता दें कि 30 साल के अय्यर उन 8 कप्तानों में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल खिताब जीता है. इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को टीम का कप्तान बनाया था. साल 2022 से लेकर 2024 तक वो टीम की कप्तानी कर चुके थे. साल 2024 में अय्यर को पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइज ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदकर उन्हें इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था. लेकिन तभी पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए में खरीद लिया. 

दिल्ली कैपिटल्स के बाद पंजाब किंग्स अय्यर की तीसरी फ्रेंचाइज होगी. साल 2015 में अय्यर ने दिल्ली के साथ डेब्यू किया था और फिर वो केकेआर में गए. आईपीएल 2018 के बीच में दिल्ली ने अय्यर को अपना कप्तान बनाया और फिर अय्यर टीम को प्लेऑफ्स तक लेकर गए. सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी में अय्यर टीम को लीड कर चुके हैं. वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर थे जहां उन्होंने एक शतक के साथ 345 रन ठोके थे. इसमें 9 पारी में 188.52 की स्ट्राइक रेट के और 49 की ऊपर की औसत के साथ उन्होंने ये रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share