सिराज के कहर और कप्तान गिल की फिफ्टी से गुजरात ने 153 रन के लक्ष्य का बनाया खिलौना, हैदराबाद को लगातार मिली चौथी हार

आईपीएल 2025 सीजन में 286 रनों का विशाल टोटल बनाने और जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार आगाज किया लेकिन उसके बाद से अब टीम को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी.

Profile

SportsTak

Gujarat Titans' Mohammed Siraj

हैदराबाद के सामने विकेट लेने के बाद सिराज

Highlights:

गुजरात ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया

सिराज ने झटके चार विकेट

आईपीएल 2025 सीजन में 286 रनों का विशाल टोटल बनाने और जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार आगाज किया था. लेकिन इसके बाद से पैट कमिंस की सेना जीत को तरस रही है. हैदराबाद की बल्लेबाजी लगातार फुस्स हो रही है और नतीजन उन्हें गुजरात के सामने लगातार इस सीजन की चौथी हार झेलनी पड़ी. सिराज ने चार विकेट झटके और उनसे हैदराबाद की टीम पार नहीं पा सकी. गुजरात ने 153 रनों के लक्ष्य का खिलौना बनाते हुए उसे 16.4 ओवर में ही वाशिंगटन सुंदर (49) और शुभमन गिल (61) की पारी से हासिल कर लिया. जिससे गुजरात ने चौथे मैच में जीत की हैट्रिक लगाई और तीसरी जीत दर्ज कर ली.

152 रन ही बना सकी हैदराबाद 


हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का मौका मिला. लेकिन उनका टॉप ऑर्डर एक बार फिर से फ्लॉप रहा और ट्रेविस हेड (8), अभिषेक शर्मा (18) व इशान किशन (17) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंद में तीन चौके से धीमी बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाए. जबकि हेनरिक क्लासेन भी 19 गेंद में 27 रन बनाकर चलते बने. इस तरह हैदराबाद के विकेट लगातार गिरते रहे. जिससे उनकी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन का टोटल ही बना सकी. जबकि गुजरात के लिए चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट सिराज ने झटके और उन्होंने बेहतरीन स्पेल फेंका. इसके अलावा दो-दो विकेट प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने लिए. 


शुभमन गिल ने ठोकी फिफ्टी 


153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए फॉर्म में चलने वाले साई सुदर्शन पांच रन बनाकर चलते बने और जोस बटलर भी खाता नहीं खोल सके. 16 रन पर दो विकेट खोने वाली गुजरात ने नंबर चार पर वाशिंगटन सुन्दर को भेजकर बड़ा दांव खेला जो काम कर गया. सुन्दर और कप्तान गिल ने मोर्चा संभाला और तेज बल्लेबाजी करते हुए मैच को काफी हल्का कर दिया. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हो चुकी थी. तभी सुन्दर 29 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 49 रन बनाकर चलते बने. लेकिन कप्तान गिल ने 36 गेंद में फिफ्टी जड़ने के बाद मोर्चा संभाल रखा था. 

17वें ओवर में गुजरात ने जीती बाजी 


106 पर तीन विकेट खोने वाली गुजरात के लिए अंत में शेफरन रदरफोर्ड ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. जिससे गुजरात ने आसानी से 16.4 ओवरों में ही तीन विकेट पर 153 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. उसके लिए कप्तान शुभमन गिल 43 गेंद में नौ चौके से 61 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि रदरफोर्ड ने 16 गेंद में छह चौके और एक छक्के से 35 रन की नाबाद पारी खेली. उसके लिए दो विकेट सिर्फ शमी ही ले सके. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share