आईपीएल 2025 सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स शानदार फॉर्म में चल रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम अभी तक दस में से सात मैच जीत चुके है और सिर्फ तीन मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच गुजरात की टीम के धाकड़ स्पिनर राशिद खान ने अपने कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा दावा ठोका और बताया कि वह भारत के लिए भी भविष्य में बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT
राशिद खान ने क्या कहा ?
गुजरात के धाकड़ स्पिनर राशिद खान ने शुभमन गिल को लेकर कहा,
शुभमन गिल का कप्तानी में तीसरा साल है और वह लगातार बेह्तरे हो रहे हैं. भविष्य में वो भारत के लिए भी बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं. सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने का उसके पास टैलेंट मौजूद है. लेकिन इसके लिए ये चीज अहम है कि आपका मुख्य कोच के साथ तालमेल अच्छा होना चाहिए, जिससे आपका काम आसान हो जाता है.
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम पिछले आईपीएल सीजन में आठवीं स्थान पर रही थी. लेकिन अब गिल की कप्तानी में ही वापसी करते हुए गुजरात नंबर दो पर चल रही है. राशिद खान ने गिल की कप्तानी को लेकर आगे कहा,
पिछले सीजन कुछ चीजें अनुकूल नहीं रही थी और हमने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया था लेकिन रिजल्ट नहीं मिला. कप्तान और कोच में तालमेल अच्छा होना जरूरी है, नेहरा भाई और शुभमन के बीच यही चीज है. ये एक टीम प्रयास है और आशीष भाई से कप्तान शुभमन गिल तक सभी मोर्चे से टीम की अगुवाई करते हैं. हम रिजल्ट नहीं बलि प्रोसेस पर ध्यान देते हैं.
ये भी पढ़ें :-
चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर तगड़ा खुलासा, IPL Auction में नहीं मानी स्काउट टीम की सलाह, गंवाया इन प्लेयर्स को लेने का मौका
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्या खेलेंगे अजिंक्य रहाणे? कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने दी बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT