शुभमन गिल का हार के बाद छलका दर्द, टीम की सबसे बड़ी गलती बताते हुए कहा- किसी के लिए भी आसान नहीं रहता 15 ओवरों तक...

शुभमन गिल ने हार के बाद कहा कि पहले तीन ओवर और मिडिल के तीन ओवरों में हम ज्यादा रन नहीं बना पाए. वहीं विजयकुमार वैशाक ने हमें रन नहीं बनाने दिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak-Hindi

शुभमन गिल के साथ हाथ मिलाते श्रेयस अय्यर

Highlights:

शुभमन गिल हार के बाद निराश नजर आए

गिल ने हार के बाद विजयकुमार वैशाक की तारीफ की

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 सीजन का पहला मुकाबला धमाकेदार तरीके से जीत लिया है. पंजाब ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया. पंजाब ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 243 रन ठोके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही लेकिन बाद में बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया, हालांकि अंत में बैटर्स फ्लॉप रहे और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा टीम सिर्फ 232 रन ही बना पाई. पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

निराश नजर आए गए गिल

हार के बाद शुभमन गिल निराश नजर आए और उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि जब हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मौके मिले. बहुत सारे रन दिए गए. हमने मैदान पर भी खुद को निराश किया. बीच के वे तीन ओवर जब हमने 18 रन बनाए, और पहले तीन ओवरों में हमने बहुत अधिक रन नहीं बनाए. इससे हमें खेल में हार का सामना करना पड़ा. इसके कई सकारात्मक पहलू भी हैं. मुझे लगता है कि टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत हुई है. 

पंजाब के खिलाड़ी की तारीफ की

गिल ने यहां विजयकुमार वैशाक की भी तारीफ की और कहा कि, किसी के लिए एक इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आकर यॉर्कर फेंकना कभी भी आसान नहीं होता, जब आप 15 ओवरों तक बेंच पर बैठे रहे हों. लगातार यॉर्कर फेंकने के लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए. मेरा मतलब है कि यहां बल्लेबाजी के लिए हमेशा अच्छी विकेट होती है. आप 240-250 रन बना सकते हैं, लेकिन आपको विपक्षी टीम को भी रोकना होगा. 

पंजाब की तरफ से बल्लेबाजों ने खतरनाक खेल दिखाया जिसमें प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों पर 47 रन ठोके. वहीं श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों पर 97 रन ठोके. हालांकि वो 3 रन से अपने शतक से चूक गए. अंत में मार्कस स्टोइनिस की 15 गेंदों पर 20 रन और शशांक सिंह ने 16 गेंदों पर 44 रन ठोक टीम के स्कोर को 243 रन तक पहुंचा दिया.

गुजरात टाइटंस ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम कुछ खास नहीं कर पाई.  साई सुदर्शन ने 41 गेंदों पर 74 रन रन, शुभमन गिल ने 14 गेंदों पर 33 रन, जोस बटलर ने 33 गेंदों पर 54 रन ठोके. वहीं शरफेन रदरफर्ड ने 28 गेंदों पर 46 रन बनाए. अंत में लक्ष्य बड़ा हो गया और गेंदें कम रह गईं जिससे टीम सिर्फ 232 रन ही बना पाई.
 

ये भी पढ़ें: 

प्रसिद्ध कृष्णा ने श्रेयस अय्यर को किया इंजर्ड, दर्द से कराह उठे पंजाब के कप्तान, फिर अगली 5 गेंदों पर 24 रन ठोककर ऐसे लिया बदला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share