SRH के सबसे बड़े बल्लेबाज का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कटा पत्ता, जानें क्यों 23 करोड़ वाले खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

साउथ अफ्रीका ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान किया है और इसमें हेनरिक क्लासेन को जगह नहीं मिली है.

Profile

SportsTak

Sunrisers Hyderabad's Heinrich Klaasen walks back to the pavilion after his dismissal during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Kolkata Knight Riders and Sunrisers Hyderabad

केकेआर के सामने आउट होने के बाद पवेलियन जाते हेनरिक क्लासेन

Highlights:

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान किया है

हेनरिक क्लासेन को जगह नहीं मिला

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बैटर हेनरिक क्लासेन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है क्योंकि उन्हें साउथ अफ्रीका की 18 खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया है. क्लासेन ने जनवरी 2024 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. इससे पिछले साइकिल में वो व्हाइट बॉल कॉन्ट्रैक्ट पर थे. ऐसे में आने वाले समय में वो सिर्फ टी20 लीग्स ही खेल सकते हैं. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उनके भविष्य को लेकर कहा कि, आने वाले समय में इसपर फाइनल फैसला लिया जा सकता है. 

मिलर और डुसन को हाइब्रिड कॉन्ट्रैक्ट

वहीं डेविड मिलर जिन्हें पिछले साल सिर्फ व्हाइट बॉल कॉन्ट्रैक्ट मिला था उन्हें इस बार हाइब्रिड कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. वहीं रासी वैन डर डुसन को भी यही कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट की बदौलत वो सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज और आईसीसी इवेंट्स में ही खेल सकते हैं. 

18 खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में लिजाड विलियम्स शामिल हैं, जो इस साल घुटने की सर्जरी के बाद से खेल से बाहर हैं. वहीं ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी और 18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका पहली बार शामिल किए गए हैं. डेविड बेडिंगम, वियान मुल्डर और काइल वेरिन, जिन्हें क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कॉन्ट्रैक्ट अपग्रेड्स के तहत टीम में लिया है. साथ ही नांद्रे बर्गर को भी बरकरार रखा गया, हालांकि उन्होंने पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं खेला है क्योंकि वह स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबर रहे हैं.
 

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएट्ज़ी, टोनी डी ज़ोर्जी, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, क्वेना मफ़ाका, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, लिज़ाद विलियम्स

हाइब्रिड कॉन्ट्रैक्ट: डेविड मिलर, रासी वैन डेर डुसन

ये भी पढ़ें: 

IND vs ENG सीरीज से पहले सुनील गावस्कर इंग्लैंड क्रिकेट पर भड़के, भारतीय खिलाड़ियों को सुनाया यह फरमान

IPL 2025 खत्म होने के बाद जहीर खान किस टीम के बनना चाहते हैं कोच? दिग्गज गेंदबाज ने दे दिया जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share