आईपीएल 2025 सीजन के अपने पहले मैच में 286 रन का विशाल टोटल बनाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. हैदराबाद के बल्लेबाज पहले मैच के बाद लगातार फ्लॉप चल रहे हैं और उनको लगातार तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर के सामने हैदराबाद की टीम 120 रन ही बना सकी और उसे 80 रन से हार मिली तो भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग भड़क उठे.
ADVERTISEMENT
वीरेन्द्र सहवाग ने क्या कहा ?
केकेआर के सामने 201 रनों के लक्ष्य में तूफानी बल्लेबाजों से सजी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब 120 रन पर ढेर हो गई तो वीरेन्द्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा,
पंजाब की टीम जैसे पहले खुद ही अपनी मुश्किलें बढ़ा लेती थी. अब लगता है कि हैदराबाद के साथ भी यही हो रहा है. उन्होंने 190 रन बनाए और हार गए. इसके बाद 160 रन बनाए और अब 200 चेज नहीं कर सके.
सहवाग ने आगे कहा,
हैदराबाद की टीम ने निराश किया और मैं क्या ही कह सकता हूं. उनके पास इतने सारे बल्लेबाज हैं और कोई भी रन नहीं बना सका. पूरी टीम 120 रन पर सिमट गई. लोगों ने आपको देखने का पैसा दिया है और जानता हूं कि मैच कोलकाता में था. लेकिन हैदराबाद की एक रेपुटेशन है और फैंस उनकी रोमांचक बैटिंग देखना चाहते हैं. लेकिन वो गायब सी हो गई है.
हैदराबाद को मिली लगातार तीसरी हार
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो पहला मैच जीतने के बाद उनकी टीम लगातार हार रही है. हैदराबाद को लखनऊ, दिल्ली और उसके बाद केकेआर ने हार का स्वाद चखाया. जिससे उनकी टीम चार मैचों में दो अंक के साथ दसवें पायदान पर चल रही है. अब हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो जल्द से जल्द वापसी करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT