SRH की लगातार चौथी हार से टूटा मालकिन काव्या मारन का दिल, मैदान में हुईं इमोशनल, VIDEO वायरल

आईपीएल 2025 सीजन में सनरारजर्स हैदराबाद को लगातार चौथी हार मिली तो उनकी मालकिन काव्या मारन का दिल टूट गया और उनका इमोशनल वीडियो सामने आया.

Profile

SportsTak

Kavya Maran after defeat against Gujarat

गुजरात के सामने हार के बाद मालकिन काव्या मारन

Highlights:

हैदराबाद को मिली लगातार चौथी हार

गुजरात ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया

आईपीएल 2025 सीजन में सनरारजर्स हैदराबाद की टीम का पहली जीत के बाद काफी बुरा हाल हो चुका है. लगातार फ्लॉप होती बल्लेबाजी के चलते हैदराबाद को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और गुजरात से हार के बाद SRH की मालकिन काव्या मारन का दिल टूटा नजर आया और वह काफी भावुक हो गईं.


काव्या मारन हुईं इमोशनल 


दरअसल, गुजरात के सामने अपने घरेलू मैदान में भी हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा और खराब बल्लेबाजी के चलते उनकी टीम 152 रन ही बना सकी. इसके जवाब में हैदराबाद को 17वें ओवर में ही हार मिली तो उनकी मालकिन काव्या मारन मैदान में काफी इमोशनल नजर आईं और उनके तमाम रिएक्शन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. 


हैदराबाद को मिली चौथी हार 

वहीं मैच की बात करें तो लगातार चौथे मैच में हैदराबाद की टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. ट्रेविस हेड (8), अभिषेक शर्मा (18) व इशान किशन (17) कुछ ख़ास नहीं कर सके.इसके बाद बाकी बल्लेबाज भी रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके. जिससे हैदराबाद की टीम 152 रन ही बना सकी और सिराज ने गुजरात के लिए 17 रन देकर चार विकेट झटके.इसके बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 43 गेंद में 61 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे गुजरात ने आसानी से 16.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करके हुए सात विकेट से जीत की हैट्रिक लगाई. अब हैदराबाद की टीम ने अगर जल्द वापसी नहीं की तो उनके लिए प्लेऑफ की दौड़ बहुत दूर हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share