SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद ने रनों और रिकॉर्ड की बारिश से खत्म किया IPL 2025, कोलकाता को मिली सबसे बड़ी शिकस्त

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में 286 रन बनाते हुए अभियान शुरू किया था और अब अंत 278 के स्कोर के साथ किया. कोलकाता नाइटराइडर्स को उसने 110 रन से धूल चटाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

sunrisers hyderabad

Story Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन विकेट पर 278 रन का स्कोर बनाया.

सनराइजर्स हैदराबाद ने 278 रन के साथ आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया.

हैदराबाद ने 110 रन के अंतर के साथ आईपीएल में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से हराते हुए आईपीएल 2025 सीजन का अंत जीत के साथ किया. दिल्ली में खेले गए मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 168 रन ही बना सके. कोलकाता की पारी 18.4 ओवर में सिमट गई. उसकी तरफ से सातवें नंबर पर उतरे मनीष पांडे ने 37 और नौवें नंबर पर आए हर्षित राणा ने 34 रन बनाए. इस पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे. हैदराबाद की तरफ से जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने तीन-तीन शिकार किए. इससे पहले हैदराबाद ने हेनरिक क्लासन के तूफानी शतक की मदद से तीन विकेट पर 278 रन का स्कोर बनाया. यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा है. क्लासन ने 39 गेंद में  नौ छक्कों और सात चौकों से नाबाद 105 रन की पारी खेली. उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 40 गेंद में 76 रन बनाए. उनकी पारी में छह छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. 

हैदराबाद ने 14 मैचों में  छठी जीत दर्ज की. इससे वह अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई. वहीं कोलकाता को 14 मैचों में सातवीं हार मिली. वह आठवें स्थान पर फिसल गए. हैदराबाद ने 110 रन के अंतर के साथ आईपीएल में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. उसने 2019 में आरसीबी को 118 रन से मात दी थी. वहीं कोलकाता को रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी हार मिली. इससे पहले 2018 में मुंबई इंडियंस ने उसे 102 रन से हराया था.

शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनने पर चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया को चेताया, कहा - कप्तानी मिलने के बाद उनकी बैटिंग...

कोलकाता को बैटिंग ने डुबोया

 

कोलकाता ने लक्ष्य का पीछा तूफानी अंदाज में किया और सुनील नरेन ने छक्के के साथ पारी शुरू की. उन्होंने बड़े शॉट्स लगाते हुए तेजी से रन जुटाए. लेकिन जयदेव उनादकट ने बोल्ड कर हैदराबाद को पहली कामयाबी दिलाई. कप्तान अजिंक्य रहाणे (15) ने रन जुटाने की कोशिश की लेकिन वे भी उनादकट की गेंद को उड़ाते हुए लपके गए. क्विंटन डिकॉक (9) रंग में नहीं दिखे और इशान मलिंगा ने उनकी दर्दनाक पारी का अंत किया. रिंकू सिंह (9) और आंद्रे रसेल (0) दोनों लगातार दो गेंद में आउट हुए. हर्ष दुबे ने इनका शिकार किया. इससे कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 70 रन हो गया.

अंगकृष रघुवंशी (14) भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और मलिंगा के दूसरे शिकार बने. रमनदीप सिंह ने दो छक्कों से 13 रन बनाए और दुबे की गेंद पर बोल्ड हो गए. यह विकेट 110 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद मनीष पांडे और हर्षित राणा ने कुछ बड़े शॉट लगाते हुए 52 रन की तूफानी साझेदारी की. इससे केकेआर 150 के पार हो गए. उनादकट ने पांडे को अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराकर अपना तीसरा शिकार किया. अगली गेंद पर वैभव अरोड़ा लापरवाही से दौड़ते हुए रन आउट हो गए. हर्षित राणा आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए.

हैदराबाद के बल्लेबाजों का धमाल

 

हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और अभिषेक और हेड ने पावर प्ले में 79 रन जोड़कर सनराइजर्स को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने चौथे ही ओवर में टीम को 50 रन तक पहुंचा दिया. अभिषेक 16 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 32 रन बनाने के बाद आउट हो गए. हेड ने वरुण चक्रवर्ती को छक्का लगाकर 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. क्लासन ने भी तगड़े शॉट लगाए और 10 ओवर में हैदराबाद ने एक विकेट पर 139 रन बना लिए. साउथ अफ्रीका से आने वाले इस खिलाड़ी ने 17 गेंद में फिफ्टी पूरी की. नरेन ने हेड को आउट कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया. लेकिन क्लासन के हमले जारी रहे और 15 ओवर में टीम को 200 तक पहुंचा दिया. 

हेनरिक क्लासन का रिकॉर्ड शतक

 

इशान किशन ने भी तेजी से रन जुटाए. उन्होंने 20 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 29 रन की पारी खेली. क्लासन ने 37 गेंद में शतक पूरा किया. यह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे तेज आईपीएल शतक रहा. साथ ही वर्तमान सीजन में शतक जड़ने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बने. यह आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक है. कोलकाता की ओर से नरेन दो विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने तीन ओवर में 54 और एनरिक नॉर्किया ने चार ओवर में 60 रन लुटाए.

GT vs CSK: 'पहले इतनी दिक्कत...', एमएस धोनी ने आईपीएल संन्यास की अटकलों के बीच दिया बड़ा बयान, बोले- करियर का आखिरी स्टेज है

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share