चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं और सिर्फ दो मैच जीते हैं. टीम के कुल 4 पाइंट्स हैं. चेन्नई की टीम पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली थी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर खेला गया था. चेन्नई को अपना अगला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.
ADVERTISEMENT
CSK को RCB वाले 'ब्लूप्रिंट' से प्लेऑफ में लेकर जाना चाहते हैं कोच स्टीफन फ्लेमिंग, कहा - पिछले सीजन में उनकी टीम...
चेन्नई की टीम अगर सनराइजर्स हैदराबाद के सामने फेल होती है तो टीम का प्लेऑफ्स में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा. टीम को इस तरह 7वीं हार मिलेगी और टीम 14 पाइंट्स पर किसी भी हाल में नहीं पहुंच पाएगी.
हमारी टीम 6 में से 6 मैच जीतेगी: फ्लेमिंग
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया. फ्लेमिंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम अगले सभी 6 मुकाबले जीत सकती है. हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मेरी ये बात सुन लोग हंसेंगे. फ्लेमिंग ने कहा कि, हमें उम्मीद है कि हम अगले 6 में से सभी 6 मुकाबले जीत सकते हैं. आरसीबी ने पिछले साल ऐसा किया था. ऐसे में हमारे पास मौका है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर हम ये मान लेंगे कि हमारे लिए ये खराब सीजन है.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान आईपीएल इतिहास के सबसे सफल मुख्य कोच हैं. उन्होंने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में कोई भी मैच या मौके बर्बाद नहीं होंगे और खिलाड़ी इस बारे में जानते हैं. और जब वह समय आएगा, तो हम सुनिश्चित करेंगे कि चीजों को सही करने में कोई कसर न छोड़ी जाए. हम आने वाले समय में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT