आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब करो या मरो वाला बन गया है. चेन्नई को अगर आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में बाकी सभी मुकाबले जीतने होंगे. जिसको लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 अप्रैल को होने वाले मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफ़न फ्लेमिंग ने आरसीबी का नाम लेकर बड़ा बयान दिया.
छह मैच हार चुकी है चेन्नई
दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी की टीम भी पहले आठ मैचों में सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सकी थी. इसके बाद लेकिन विराट कोहली वाली टीम ने अंत में छह में छह मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी. कुछ इस तरह का कारनामा आरसीबी ने पिछले सीजन किया था. जिसे अब चेन्नई सुपर किंग्स ने दोहराया तो उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे अभी खुले हुए हैं.
स्टीफन फ्लेमिंग ने क्या कहा ?
चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी वाले ब्लूपिंट से आगे ले जाने को लेकर स्टीफ़न फ्लेमिंग ने कहा,
ठीक है हमें छह में से छह [अंतिम लीग गेम] जीतने की उम्मीद है. कुछ लोग इस पर हंसेंगे और यकीन नहीं करेंगे लेकिन आरसीबी ने 2024 में इसका ब्लूप्रिंट सबको दिखा दिया है. इसलिए जब तक मौका है, हमारी एक नजर सुनिश्चित करने पर है कि हमारे पास इस खेल के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हों.
चेन्नई के लिए करो या मरो वाला हाल
आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ ख़ास नहीं गया. चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पहले कुछ मैचों के बाद कोहनी में चोट के चलते बाहर हो गए थे. उसके बाद धोनी की कप्तानी में भी चेन्नई की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी. अब चेन्नई को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में बाकी छह मुकाबले जीतने होंगे. चेन्नई का इस कड़ी में सामना सनराइजर्स हैदराबाद से 25 अप्रैल को अपने घर में सामना होगा. हैदराबाद की टीम के लिए भी करो या मरो वाली स्थिति बन चुकी है.
ये भी पढ़ें :-