'ऐसे खिलाड़ियों को बड़ी कीमत पर रिटेन करना बंद करो', ऋषभ पंत की LSG हुई IPL 2025 से बाहर तो भारतीय लेजेंड ने लगाई क्लास

लखनऊ की टीम 19 मई को प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है. टीम के लिए सीजन का दूसरा हाफ बेहद खराब रहा. टीम को लगातार चौथी हार मिली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार के बाद ऋषभ पंत का रिएक्शन

Story Highlights:

मोहम्मद कैफ ने lsg को लेकर बड़ा बयान दिया है

कैफ ने कहा कि लखनऊ को चोटिल रहने वाले खिलाड़ियों को लेना बंद करना होगा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद बड़ा बयान दिया है. कैफ ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स को ये सोचना चाहिए कि वो उन्हें उन खिलाड़ियों को ही टीम में लेना चाहिए जो पूरी तरह फिट हों और लगातार चोटिल न हो रहे हैं. लखनऊ ने अक्सर उन खिलाड़ियों को लिया है जो हमेशा चोटिल रहे हैं.

इकाना के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के जरिए दिए गए 206 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया. लखनऊ की गेंदबाजी फ्लॉप रही और हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को रोक नहीं पाई. यही कारण था कि लखनऊ को हार मिली. 

जसप्रीत बुमराह नहीं शुभमन गिल को यह खिलाड़ी टेस्ट कप्तानी के लिए दे रहा चुनौती, ब्रिटिश मीडिया का तूफानी दावा

चोटिल रहने वाले खिलाड़ियों को लेना बंद करो: कैफ

मोहम्मद कैफ ने कहा कि, लखनऊ की टीम को उन खिलाड़ियों को चुनना चाहिए जिनका इतिहास चोट से जुड़ा न हो. वहीं उन्हें ही टीम में रखना चाहिए जो अक्सर खेलते हैं और एक्टिव हैं. बता दें कि लखनऊ ने निकोलस पूरन 21 करोड़, रवि बिश्नोई 11 करोड़, मयंक यादव 11 करोड़, मोहसिन खान 4 करोड़, आयुष बडोनी को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. लेकिन मयंक और मोहसिन इस सीजन में पूरी तरह बाहर रहे क्योंकि दोनों चोटिल थे. मयंक ने आईपीएल 2025 में सिर्फ 2 मैच खेले और हर मैच में उन्हें 50 से ज्यादा रन पड़े. 

कैफ ने मैच के बाद कहा कि, मैं रिटेन किए गए खिलाड़ियों को फुल सीजन के लिए ज्यादा पैसे दूंगा. लखनऊ की गेंदबाजी अटैक अक्सर चोटिल रहती है. मैं ये नहीं कहता कि खिलाड़ियों को चोट नहीं लगती. लेकिन जिन खिलाड़डियों को लेकर आपको लग रहा है कि वो पूरी तरह फिट नहीं हैं तो उन्हें बड़े पैसे देकर रिटेन करना बंद करो. उन्हें सिर्फ नीलामी में लो. 

लखनऊ की टीम 19 मई को प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है. टीम के लिए सीजन का दूसरा हाफ बेहद खराब रहा. टीम को लगातार चौथी हार मिली है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स के IPL 2025 से बाहर होने के बाद आया संजीव गोयनका का पहला रिएक्‍शन, ऋषभ पंत के साथ शेयर की स्‍पेशल फोटो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share