श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली. 11 साल बाद इस फ्रेंचाइज ने टूर्नामेंट के अंतिम चार में दाखिला लिया. आखिरी बार ऐसा 2014 में हुआ था तब पंजाब ने फाइनल खेला था. श्रेयस अय्यर ने पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचाते हुए एक बार फिर से आईपीएल में अपनी कप्तानी का सिक्का जमाया. इसके बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने की तरफ संकेत करते हुए बताया कि किस तरह से श्रेयस को क्रेडिट नहीं मिला जबकि वह टीम के कप्तान थे. इसकी जगह केकेआर के मेंटॉर रहे गौतम गंभीर को ही तारीफें मिलीं.
ADVERTISEMENT
गावस्कर ने कैसे गंभीर पर साधा निशाना
पंजाब ने 18 मई को राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई. यह उसकी इस सीजन आठवीं जीत रही. गावस्कर ने इस नतीजे के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
उसे (श्रेयस) पिछले सीजन आईपीएल जीतने का क्रेडिट नहीं मिला. सारी तारीफें किसी और को मिली. मैदान पर जो कुछ हो रहा होता है उसमें कप्तान की अहम भूमिका होती है न कि डग आउट में बैठे लोग कुछ करते हैं. देखिए इस साल उसे काफी क्रेडिट मिल रहा है. कोई भी सारा क्रेडिट रिकी पोंटिंग को नहीं दे रहा है.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में किन आईपीएल टीमों ने किया कमाल
कोलकाता ने आईपीएल 2024 को जीतते हुए 10 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया था. शाहरुख खान के स्वामित्व वाली इस टीम को यह कामयाबी श्रेयस की कप्तानी, चंद्रकांत पंडित की कोचिंग और गंभीर के मेंटॉर रहते मिली थी. लेकिन केकेआर के जीतने के बाद सारा ज्यादातर क्रेडिट गंभीर के हिस्से आया. इसके बाद वे भारतीय टीम के हेड कोच बन गए. वहीं श्रेयस ने आईपीएल में लगातार कप्तानी में कमाल किया है. उनके नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला और अभी तक इकलौता आईपीएल फाइनल खेला था. ऐसा 2020 में हुआ था. फिर वे केकेआर में आए और यहां टीम विजेता बनी. अब पंजाब तीसरी टीम है जो श्रेयस की कप्तानी में आईपीएल प्लेऑफ में है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT