'RCB अगर पहले जीतती तो मौतें..' , सुनील गावस्कर ने बेंगलुरु की जीत पर जताया शोक, कही ये बड़ी बात

Sunil Gavaskar on RCB win: आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी जब 18 साल बाद पहली बार चैंपियन बनी तो बेंगलुरु में होने वाली भगदड़ के चलते 11 लोगों की जान चली गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli, Chris Gayle, AB de Villiers

ipl 2025 के खिताब पर आरसीबी ने जमाया कब्जा.

Story Highlights:

आरसीबी ने 18 साल बाद जीता आईपीएल

सुनील गावस्कर ने जताया शोक

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी जब 18 साल बाद पहली बार चैंपियन बनी तो पूरे भारत में आरसीबी के फैंस ने जोरदार अंदाज में जश्न मनाया. लेकिन आरसीबी की जीत का जश्न अगले ही दिन ग़मगीन हो गया और बेंगलुरु में जब ट्रॉफी पहुंची तो भगदड़ के चलते 11 लोगों की जान चली गई. जिससे आरसीबी की ऐतिहासिक जीत पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शोक जताए हुए बड़ा बयान दिया. 

आ गए हैं जसप्रीत बुमराह, अब इंग्‍लैंड की खैर नहीं! टीम इंडिया के पहले ट्रेंनिंग सेशन में तेज गेंदबाज की तैयारी ने उड़ाए होश

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

सुनील गावस्कर ने मिड डे को लिखे अपने कॉलम में आरसीबी की जीत और उसके जश्न में जान गंवाने वाले लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हुए कहा, 

अगर आरसीबी की टीम शुरुआती कुछ सालों में ट्रॉफी जीत लेती तो शायद इतनी इमोशनल प्रतिक्रिया फैंस से देखने को नहीं मिलती. जैसा कि 18 साल बाद उनकी टीम ने पहली ट्रॉफी जीती तो देखने को मिला. अन्य टीमों ने भी आईपीएल जीता लेकिन उनके जश्न में इतना उत्साह नहीं नजर आया. इसके पीछे का कारण ये रहा होगा कि उनके फैंस को शायद इतना लंबा इन्तजार नहीं करना पड़ा. 

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 

‘ई साला कप नामदे’ का नारा टीम के गले में एक पत्थर की तरह फंस गया था. लेकिन इस सीजन ये नारा इतना अधिक सुनने को नहीं मिला. टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेला और घर से बाहर का हर एक मुकाबला जीता. ये IPL में नया रिकॉर्ड है. यही कारण है कि घरेलू फैंस उनको स्पेशल सम्मान देना चाहते थे और इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. फैंस की दुआएं किसी भी टीम की किस्मत पलट सकती है. 

आईपीएल 2025 सीजन विराट कोहली वाली आरसीबी ने शानदार अंदाज से जीता तो इसके बाद उनकी जीत के जश्न में बेंगलुरु में भगदड़ मच गई. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान के बाहर होने वाली भगदड़ के चलते 11 लोगों की मौत हो गई तो 50 से अधिक लोग घायल भी हो गए. जिससे आरसीबी को पहली जीत की बाद काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share