बैटिंग लेजेंड सुनील गावस्कर ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की है. 14 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक ठोक इतिहास रच दिया. वैभव इस तरह टी20 क्रिकेट में सबसे छोटी उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले सुनील गावस्कर ने कहा कि, इस खिलाड़ी को हमें आराम से तैयार करना होगा.
ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे. लेकिन लेफ्ट हैंडेड बैटर मुंबई के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गया. वैभव के बचपन के कोच मनीष ओझा ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि, उन्हें पूरा भरोसा है कि युवा खिलाड़ी अगले दो सालों के भीतर भारत के लिए टी20 डेब्यू करेगा.
बड़ी खबर: राजस्थान रॉयल्स को लगा सबसे तगड़ा झटका, टीम का अनुभवी गेंदबाज IPL 2025 से बाहर, जानें किसने किया रिप्लेस
समय के साथ और बेहतर होंगे सूर्यवंशी: गावस्कर
वहीं सुनील गावस्कर ने जियो हॉटस्टार पर कहा कि, जब वैभव नीलामी में आया था उससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में शतक ठोक दिया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत थी. 13 साल के लड़के के लिए इंटरनेशनल लेवल पर शतक लगाना बड़ी बात है. इससे पता चलता है कि उसमें कितना टैलेट हैं. वो समय के साथ अपना गेम और मजबूत करेगा. राहुल द्रविड़ के साथ बैठकर वो काफी सीखेगा. उसने पहले मैच की पहली गेंद पर छक्का मारा था. ऐसे में अनुभवी गेंदबाज उसके गेम को देख प्लान बनाएंगे और वो आउट भी हो सकता है. उसके बाद ये होगा कि वो अपने गेम पर और फोकस करेगा.
द्रविड़ ने भी की थी तारीफ
जियोस्टार प्रेस रूम में बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि, जब कोई खिलाड़ी कुछ अच्छा करता है तो उसे ऊपर चढ़ा दिया जाता है. वहीं अगर वो खिलाड़ी फ्लॉप होता है तो तुरंत उसकी आलोचना होने लगती है. ऐसे में आपको इसमें संयम दिखाना होगा. क्रिकेट में ये मुमकिन नहीं है कि आप हमेशा ऊपर जाएं. करियर में कई बार आप नीचे भी जाते हैं.
द्रविड़ ने आगे कहा कि, जब उनका प्रदर्शन नीचे जाएगा तो फैंस उनकी आलोचना करेंगे. ऐसे में हमें उन्हें इस चीज के लिए तैयार करके रखना होगा. द्रविड़ ने कहा कि एक फ्रेंचाइज के तौर पर हमें उन्हें सबकुछ सिखाना होगा. एक खिलाड़ी के तौर पर आप सबकुछ कंट्रोल नहीं कर सकते हो. अगर आप भारत में क्रिकेटर बनते हो तो आपको सबकुछ खुद सीखना पड़ता है. आप भले ही ऊपर चले जाएं लेकिन नीचे ही रहना पड़ता है.
विग्नेश पुथुर को रिप्लेस करने वाले कौन हैं रघु शर्मा? जानें उनके बारे में 5 दिलचस्प बातें
ADVERTISEMENT