इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत फिर से होने जा रही है. भारत- पाकिस्तान के बीच जंग के चलते बीच में ही आईपीएल को रद्द कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद सीजफायर का ऐलान हुआ और एक बार फिर आईपीएल की वापसी हो रही है. 17 मई से टूर्नामेंट की फिर से शुरुआत हो रही है. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है और बीसीसीआई से कुछ चीजों को लेकर गुजारिश की है.
ADVERTISEMENT
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने बाकी बचे मैचों से पहले बढ़ाई ताकत, घर लौट चुके ये दो विदेशी खिलाड़ी वापस आएंगे भारत
गावस्कर ने कहा कि हाल में भारत- पाक जंग में जिन परिवारों को दुख पहुंचा है उनके लिए बोर्ड को आईपीएल को ठाठ बाट के साथ नहीं करना चाहिए. ये जितना सिंपल होगा उतना अच्छा होगा.
बिना शोर शराबे के हो आईपीएल: गावस्कर
गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा कि, मैं चाहता हूं कि जो आखिरी मैच बचे हैं. ऐसे में हमें उन परिवारों को याद करना चाहिए जो बॉर्डर पर हैं और जिन्हें नुकसान पहुंचा है. ऐसे में अगर बिना म्यूजिक के टूर्नामेंट हो तो ज्यादा सही रहेगा. इसके अलावा djs को भी बंद कर देना चाहिए.
गावस्कर ने आगे कहा कि, मैच खेलो और फैंस भी आएं. लेकिन टूर्नामेंट को अगर बैलेंस करना है तो चीयरलीडर्स को मना कर दो. सिर्फ क्रिकेट खेलो वो ज्यादा अच्छा रहेगा. क्योंकि हमें उन परिवारों को इज्जत करनी होगी जिन्होंने अपने करीबियों को गंवा दिया.
बता दें कि आईपीएल में कुल 17 मैच खेले जाएंगे और ये 6 वेन्यू पर होंगे. इसकी शुरुआत 17 मई से होगी. जबकि फाइनल 3 जून को खेला जाएगा.
प्लेऑफ्स का शेड्यूल
क्वालीफायर 1- 29 मई
एलिमिनेटर- 30 मई
क्वालीफार 2- जून 1
फाइनल- 3 जून
ADVERTISEMENT