आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइज के बीच खिलाड़ियों को लेने के लिए बातचीत चल रही है. लेकिन अभी तक किसी भी ट्रेड को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई. इस बीच खबर है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ट्रेड और रिलीज करने का ऑफर ठुकरा दिया. उन्हें लेने के लिए कुछ आईपीएल फ्रेंचाइज ने प्रस्ताव रखा था लेकिन हैदराबाद राजी नहीं है. उसने भारत के सीनियर तेज गेंदबाज को आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये की रकम में लिया था.
ADVERTISEMENT
शेफाली को वर्ल्ड कप के लिए लेना चाहती थी हरमनप्रीत, इस वजह से नहीं हुआ सेलेक्शन
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, शमी के ट्रेड को लेकर बातें हो रही हैं मगर हैदराबाद उन्हें रिलीज करने से हिचक रहा है. इस फ्रेंचाइज के पास तेज गेंदबाज को लेकर कुछ ट्रे़ड ऑफर भी आए हैं मगर इस पर भी इनकार कर दिया गया है. यह साफ नहीं हो पाया कि किन फ्रेंचाइज ने शमी को लेने के लिए इच्छा जताई. हालांकि उनके लिए पिछले ऑक्शन में फ्रेंचाइज में काफी रुचि थी.
शमी का आईपीएल 2025 में कैसा था प्रदर्शन
शमी ने पिछले आईपीएल सीजन में नौ मैच खेले थे और इसमें छह विकेट मिले थे. उनकी इकॉनमी 11.23 की रही थी. वे इससे पहले किसी सीजन में इतना महंगा नहीं रहे थे. अभी तक शमी ने कुल 119 मैच आईपीएल में खेले हैं और 133 विकेट लिए हैं. 8.63 की इकॉनमी और 19.5 की स्ट्राइक रेट से उन्हें यह सफलताएं मिली थी. अभी फिटनेस के चलते वे भारतीय टीम से बाहर हैं. मार्च 2025 में वे आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेले थे.
शमी के लिए आईपीएल 2025 ऑक्शन में किस-किसने लगाई थी बोली
शमी 2025 में हैदराबाद के लिए खेलने से पहले तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. 2022 में वे 6.25 करोड़ रुपये में इस फ्रेंचाइज में शामिल हुए थे और वहां पर उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. 2025 के मेगा ऑक्शन में शमी को लेने के लिए हैदराबाद के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई थी. आखिर में हैदराबाद ने बाजी मार ली.
'बहुत हो गया हार्टब्रेक, अब हार्ट में जगह ही नहीं है', मांधना ने क्यों कहा ऐसा
ADVERTISEMENT










