मोहम्‍मद शमी की खराब फॉर्म पर हेड कोच ने तोड़ी चुप्‍पी, चोट से शानदार वापसी ना कर पाने पर बोले- पिछले 18 महीने में खेल तेजी से आगे बढ़ गया और वह...

मोहम्‍मद शमी से आईपीएल 2025 में जिस प्रदर्शन की उम्‍मीद की जा रही थी, वह वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए. शमी के लिए यह सीजन काफी खराब रहा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्‍मद शमी

Story Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से हराया.

मोहम्‍मद शमी के लिए आईपीएल 2025 काफी खराब रहा.

शमी नौ मैचों में सिर्फ छह विकेट ही ले पाए.

मोहम्‍मद शमी आईपीएल 2025 में उमीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए.वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए  9 मैचों में सिर्फ छह विकेट ही ले पाए. जिस वजह से उनकी काफी आलोचना हुई. अब हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी उनके सपोर्ट उतरे.कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैदराबाद के आखिरी लीग मैच में 110 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद विटोरी ने भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बचाव किया , जो मौजूदा सत्र में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे. 

'क्या वह फिट भी है?' एमएस धोनी के फ्यूचर को लेकर सुरेश रैना की लाइव शो में बहस, देखें Video

शमी आईपीएल 2025 में लय में नहीं दिखे.उन्हें इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. टीम इंडिया के चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर का कहना था कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है. उनकी कुछ दिनों पहले एमआरआई हुई थी. विटोरी ने हालांकि नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद शमी का बचाव करते हुए प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

बहुत समय से उन्होंने टी20 क्रिकेट नहीं खेला था, इसलिए वापस उस लय में आने में हमेशा थोड़ा समय लगता है और जाहिर है कि पिछले 18 महीनों में खेल बहुत तेजी से आगे बढ़ा है. 

उन्होंने कहा-

जब वह पिछली बार गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे तो पर्पल कैप अपने नाम किया था, इसलिए मुझे लगता है कि उनके लिए चुनौती प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना है. मुझे लगता है कि जब वह उस लेंथ पर गेंद डालते हैं तो वह अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होते हैं और शायद इस बार वह उस सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं थे जो हमने पहले देखा है. 

विटोरी ने आगे कहा- 

मुझे पता है कि उन्होंने असाधारण रूप से कड़ी मेहनत की थी और वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब थे, लेकिन यह उनका सीजन नहीं था, मगर ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह एक गेंदबाज के रूप में अपने स्तर को देखते हुए वापसी ना कर सकें. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share