मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसका ही हथियार चलाएगी सनराइजर्स हैदराबाद, कोच ने कहा- अगर ऐसा नहीं किया तो बेवकूफी होगी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में गुरुवार को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से टकराएगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हेनरिक क्‍लासन और इशान किशन

Highlights:

इशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए कई साल खेले.

इस साल इशान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्‍सा हैं.

आईपीएल 2025 में 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में गुरुवार को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से टकराएगी. दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है. दोनों ने छह मैचों में दो दो मैच जीते हैं. मु्ंबई जहां पॉइंट टेबल में सातवें स्‍थान पर है. वहीं हैदराबाद की टीम 9वें स्‍थान पर  है.

ये भी पढ़ें:  श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव समेत इन धुरंधरों के लिए फरमान, IPL 2025 के बाद खेलनी होगी एक और टी20 लीग!

अब हैदराबाद की टीम मुंबई को धूल चटाने के लिए उसके ही हथियार का इस्‍तेमाल करने वाली है. मैच से ठीक पहले हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी ने अपनी प्‍लानिंग साफ कर दी है. उन्‍होंने साफ साफ कह दिया है कि अगर मुंबई के खिलाफ उसके ही हथियार का इस्‍तेमाल नहीं किया तो यह मूर्खता होगी. मैच से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में विटोरी ने कहा कि उनकी टीम ईशान किशन के अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी और वानखेड़े स्टेडियम के ज्ञान का फायदा उठाने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा-

हम मुंबई की मानसिकता और वह कुछ स्थितियों से कैसे निपटते हैं यह समझने के साथ पिच, ओस और उन सभी छोटी-छोटी चीजों को समझने में उनकी समझ का लाभ उठाना चाहेंगे. ऐसा नहीं करना मूर्खता होगी.

उन्होंने कहा- 

मेरे और बाकी कोचों के लिए उनके पास इस समय बहुत ज्ञान है, ऐसे इसलिए भी है क्योंकि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. 

इशान किशन लंबे समय तक मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा रहे थे. 2018 से 2024 तक वह मुंबई के लिए खेले, मगर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले फ्रेंचाइज ने उन्‍हें रिलीज कर दिया था. जिसके बाद हैदराबाद ने उन्‍हें 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.हैदराबाद के लिए आईपीएल डेब्‍यू करते हुए उन्‍होंने पहले ही मैच में राजस्‍थ्थान रॉयल्‍स के खिलाफ नॉटआउट 106 रन की तूफानी पारी खेली थी. हालांकि इसके बाद वह अगले पांच मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. अगले पांच मैचों में उन्‍होंने 0, 2,2,17,    9* रन बनाए. 


ये भी पढ़ें:  IPL 2025 में खिलाड़ियों के बल्‍ले की जांच पर सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच का बड़ा बयान, बोले- काश उन्‍होंने...

    यह न्यूज़ भी देखें