आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत की रफ्तार पकड़ ली है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने अपने घरेलू वानखेड़े के मैदान में लखनऊ सुपर जायन्ट्स को हराकर लगतात पांचवीं जीत दर्ज की है. जिससे उनकी टीम के आगे प्लेऑफ में जाने के रास्ते और खुल चुके है. मुंबई के लिए लखनऊ के सामने सूर्यकुमार यादव ने 54 रन की तूफानी पारी खेली और जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके. लेकिन उनके कप्तान हार्दिक ने बाकी दो खिलाड़ियों का नाम लिया.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या ने किसका लिया नाम
मुंबई इंडियंस की जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा,
जिस तरह का हमें मूमेंटम मिला है, उसमें सभी खिलाड़ी अपना-अपना रोल अदा कर रहे हैं. हर एक खिलाड़ी चान सले रहा है और एक समय ऐसा लगा था कि हमने अधिक विकेट खो दिए. लेकिन कोर्बिन बोश और नमनधीर ने अंत में आकर आच्छा काम किया, हम जानते हैं कि गेम को कब किल करना है.
मुंबई ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत
वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 54 रन की पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज रयान रिक्ल्टन ने 32 गेंद में छह चौके और चार चौके से 58 रन बनाए. जिससे मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज बिखर गए और जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपा दिया. बुमराह ने चार विकेट झटके, जिससे लखनऊ की टीम 161 रन ही बना सकी और अंत में उसे 54 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT