सूर्यकुमार यादव और बुमराह नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या ने जीत का क्रेडिट अन्य दो प्लेयर्स को दिया, कहा - जब गेम किल करने का समय...

आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत की रफ्तार पकड़ ली है और उसने लगातार पांचवीं जीत दर्ज करके प्लेऑफ की तरह मजबूत कदम बढ़ा दिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mumbai Indians' Jasprit Bumrah (R) and captain Hardik Pandya in this frame

हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

मुंबई ने लखनऊ को 54 रन से हराया

मुंबई ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत

आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत की रफ्तार पकड़ ली है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने अपने घरेलू वानखेड़े के मैदान में लखनऊ सुपर जायन्ट्स को हराकर लगतात पांचवीं जीत दर्ज की है. जिससे उनकी टीम के आगे प्लेऑफ में जाने के रास्ते और खुल चुके है. मुंबई के लिए लखनऊ के सामने सूर्यकुमार यादव ने 54 रन की तूफानी पारी खेली और जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके. लेकिन उनके कप्तान हार्दिक ने बाकी दो खिलाड़ियों का नाम लिया.

हार्दिक पंड्या ने किसका लिया नाम 

मुंबई इंडियंस की जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, 

जिस तरह का हमें मूमेंटम मिला है, उसमें सभी खिलाड़ी अपना-अपना रोल अदा कर रहे हैं. हर एक खिलाड़ी चान सले रहा है और एक समय ऐसा लगा था कि हमने अधिक विकेट खो दिए. लेकिन कोर्बिन बोश और नमनधीर ने अंत में आकर आच्छा काम किया, हम जानते हैं कि गेम को कब किल करना है. 


मुंबई ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत 


वहीं मैच की बात करें तो मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में चार चौके और चार छक्के से 54 रन की पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज रयान रिक्ल्टन ने 32 गेंद में छह चौके और चार चौके से 58 रन बनाए. जिससे मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज बिखर गए और जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपा दिया. बुमराह ने चार विकेट झटके, जिससे लखनऊ की टीम 161 रन ही बना सकी और अंत में उसे 54 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें :- 

LSG के सामने 54 रन की तूफानी पारी से सूर्यकुमार यादव ने पहनी ऑरेंज कैप, कहा - अच्छा हुआ कि हम टॉस हारे और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share