मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव को गुजरात टाइटंस के पेसर मोहम्मद सिराज ने सरप्राइज दिया. दोनों टीमें एक दूसरे से 6 मई को आईपीएल 2025 के मुकाबले में टकराने वाली हैं. और ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव बैठे हुए थे. ऐसे में सिराज पीछे से आए और सूर्य की आंखों पर उन्होंने अपना हाथ रख दिया. सूर्य को ये चैलेंज मिला कि आप पहचानकर दिखाओ कि ये कौन सा गेंदबाज है.
ADVERTISEMENT
पैट कमिंस ने दिल्ली के बल्लेबाजों को रुलाया, होम ग्राउंड पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने IPL के पहले कप्तान
सूर्य ने इस अंदाज में सिराज को पहचाना
बता दें कि पिछले दो सालों से सिराज जब भी विकेट लेते हैं वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सेलिब्रेशन की कॉपी करते हैं. हैदराबाद में पैदा हुआ ये क्रिकेटर अब तक आईपीएल 2025 में कई बार ऐसा कर चुका है. सिराज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी इस तरह से जश्न मनाया था जब उन्होंने 4 विकेट लिए थे. ऐसे में 31 साल के इस गेंदबाज को पहचानने के लिए सूर्य ने पहले सिराज की दाढ़ी छुई और फिर उसके बाद वो पहचान गए कि ये सिराज मियां ही हैं. ऐसे में उन्होंने सिराज का सेलिब्रेशन कर इस बात पर मुहर लगा दी.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में धांसू फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. 31 साल के इस खिलाड़ी को आरसीबी और हैदराबाद के खिलाफ धांसू प्रदर्शन के लिए बैक टू बैक प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉ़र्ड मिल चुका है.
सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे नंबर पर सूर्य
आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव धांसू फॉर्म में हैं. सूर्य ने अबब तक 11 पारी में 67.85 की औसत के साथ कुल 475 रन ठोके हैं. वो फिलहाल विराट कोहली 505 रन और बी साईसुदर्शन 504 रन पर हैं. दाहिने हाथ के बैटर ने राजस्थान के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 23 गेंदों पर 48 रन ठोके थे. मुंबई इंडियंस की टीम को गुजरात के खिलाफ अमहदाबाद में हार मिल चुकी है. ऐसे में ये टीम हार हाल में बदला लेना चाहेगी.
ADVERTISEMENT