IPL 2025: सूर्यकुमार यादव बनना चाहते थे कप्तान, मुंबई इंडियंस ने नहीं किया वादा फिर इस वजह से रिटेन हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए पांच खिलाड़ी रिटेन किए. उसने जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़) और तिलक वर्मा (8 करोड़) को अपने साथ बनाए रखा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रैक्टिस सेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए पांच रिटेंशन किए हैं.

सूर्यकुमार यादव 2018 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने थे.

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए पांच खिलाड़ी रिटेन किए. उसने जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़) और तिलक वर्मा (8 करोड़) को अपने साथ बनाए रखा. इस तरह से पांच बार की चैंपियन टीम ने अपने सबसे बड़े खिलाड़ियों को बरकरार रखा और एक मजबूत कोर को जारी रखा. इस फ्रेंचाइज में रिटेंशन फाइनल होने से पहले लंबी मंत्रणा हुई. सूर्यकुमार यादव सबसे आखिर में रिटेन होने वाले खिलाड़ी थे. कई फ्रेंचाइज उनके पीछे पड़ी हुई थी और आकर्षक ऑफर दे रही थी. लेकिन सूर्या ने मुंबई के साथ ही रहने का मन बनाया. हालांकि उन्होंने मुंबई के मैनेजमेंट के सामने यह बात साफ कर दी कि वे कप्तान बनने की चाहत रखते हैं. 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में लिखा है, सूर्या ने फ्रेंचाइज में अपने भविष्य को लेकर सवाल किए. वे जानना चाहते थे कि उनके लिए क्या योजनाएं हैं. वे मुंबई की कमान संभालने के इच्छुक थे. लेकिन फ्रेंचाइज ने उनसे कहा कि जब हार्दिक ने आईपीएल 2024 से पहले कप्तान के तौर पर रोहित को रिप्लेस किया तब यह योजना था कि उन्हें निकट भविष्य तक इस पॉजीशन में रखा जाएगा. साथ ही अभी कप्तान बनना संभव नहीं हो पाएगा. तीन साल में तीन कप्तान के होने से अच्छा मैसेज नहीं जाता. 

सूर्या बोले थे- मैं माहौल बनाऊंगा

 

रिपोर्ट में दावा है कि फ्रेंचाइज ने सूर्या से रिटेंशन से पहले पूछा था कि उनकी कोई शर्त तो नहीं है क्योंकि अगर ऐसा कुछ है तो वे कोई वादा नहीं कर पाएंगे. सूर्या ने बाद में फ्रेंचाइज से कहा कि वह एमआई के साथ रहना चाहते हैं. यह बातचीत 4 अक्टूबर को हुई थी. मुंबई की मीटिंग्स के दौरान इस बात पर भी सहमति बनी कि फ्रेंचाइज भविष्य में किस तरफ जा रही है इस बारे में स्पष्टता नहीं दी जाती है तब फैंस को खोने का खतरा हो सकता है. बताया जाता है कि इन मीटिंग्स के दौरान सूर्या ने कहा था, 'मैं माहौल बनाऊंगा.'

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में मुंबई इंडियंस के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'उसने (सूर्या) हमसे कहा कि वह ड्रेसिंग रूम के माहौल को सही रखने की जिम्मेदारी खुद उठाएगाय आखिरकार ये खिलाड़ी काफी समय से साथ खेल रहे हैं और वे पिछले सीजन के दर्द को भुलाना चाहते हैं.' 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share