रोहित-धोनी-कोहली से भी ज्यादा इस खिलाड़ी को मिलेंगे पैसे, ऑक्शन में गए बिना ही बन गया सबसे महंगा

रोहित-धोनी-कोहली से भी ज्यादा इस खिलाड़ी को मिलेंगे पैसे, ऑक्शन में गए बिना ही बन गया सबसे महंगा
Sunrisers Hyderabad's Heinrich Klaasen looks on during the Indian Premier League (IPL) Twenty20

Highlights:

Heinrich Klaasen: हेनरी क्लासेन को हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपए में रिटेन किया है

Heinrich Klaasen: ऐसे में क्लासेन विराट- रोहित और धोनी से ज्यादा पैसों में रिटेन होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन से ठीक पहले हर फ्रेंचाइज ने अपनी अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. 31 अक्टूबर से पहले सभी को गवर्निंग काउंसिल को अपनी लिस्ट सौंपनी थी. ऐसे में अब सभी टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है कि किस टीम ने किस खिलाड़ी को रिटने किया और किसे रिलीज किया. लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जो नीलामी में गए बिना ही सबसे महंगा खिलाड़ी बन चुका है. हम यहां साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी क्लासेन की बात कर रहे हैं. हेनरी क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद रिटेन खिलाड़ी

पैट कमिंस (18 करोड़)

अभिषेक शर्मा (14 करोड़)

नितीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)

हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)

ट्रैविस हेड (14 करोड़)
 

ऐसे में हेनरी क्लासेन मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित  शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी महंगे बन चुके हैं.

रोहित शर्मा (16.30 करोड़)
एमएस धोनी (4 करोड़)
विराट कोहली (21 करोड़)

 

आईपीएल 2024 में क्लासेन ने किया था धमाका

हेनरी क्लासेन के आईपीएल 2024 प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने कुल 16 मैच खेले थे. इसमें उन्होंने 39.91 की औसत और 171.07 की स्ट्राइक रेट से कुल 479 रन ठोके थे. क्लासेन ने इस दौरान 4 अर्धशतक ठोका था. क्लासेन वो बल्लेबाज हैं जो हैदराबाद के लिए अकेले मैच पलट सकते हैं.

बता दें कि आईपीएल रिटेंशन नियम के अनुसार एक फ्रेंचाइज कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी. इसमें एक खिलाड़ी अनकैप्ड होना चाहिए. हर टीम के पास कुल 120 करोड़ रुपए हैं. ऐसे में रिटेंशन लिस्ट के लिए आप सिर्फ 79 करोड़ रुपए ही खर्च कर सकते हो. 

हर फ्रेंचाइज के लिए ये थी रिटेंशन स्लैब

पहला रिटेंशन- 18 करोड़ रुपए
दूसरा रिटेंशन- 14 करोड़ रुपए
तीसरा रिटेंशन- 11 करोड़ रुपए
चौथा रिटेंशन- 18 करोड़ रुपए
पांचवां रिटेंशन- 14 करोड़ रुपए
अनकैप्ड- 4 करोड़ रुपए

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चोटिल अश्विन को स्लेज करने पर नहीं जताया अफसोस, 4 साल बाद कहा- उसने हमें दुख दिया था

IND vs AUS: भारत को न्यूजीलैंड से हारते देख पैट कमिंस हुए गदगद, BGT से पहले बोले- अब उन्हें चुप...